अपडेटेड 11 March 2025 at 17:27 IST
पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला, बलूचिस्तान सरकार ने ‘आपात कदम’ उठाने के दिये आदेश
प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan: पाकिस्तान के बोलन जिले में विद्रोहियों द्वारा एक रेलगाड़ी पर गोलीबारी करने के बाद अशांत बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों को ‘आपातकालीन कदम’ उठाने का निर्देश दिया। खबरों के मुताबिक, विद्रोहियों के हमले में ट्रेन का चालक घायल हो गया है और उसमें सुरक्षा गार्ड ने जवाबी गोलीबारी की है।
‘डॉन न्यूज’ ने सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से बताया कि यह हमला क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर बोलन जिले में हुआ।
ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार
इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया गया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
Advertisement
प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। उसने कहा कि एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रिंद ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेन भेजी
Advertisement
बयान के मुताबिक, ‘‘रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेन भेजी हैं।’’
बयान में कहा गया, ‘‘घटना के पैमाने और आतंकवादी पहलू का पता लगाया जा रहा है। बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें।’’
पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 17:27 IST