अपडेटेड 27 June 2025 at 20:27 IST
22 अप्रैल, 2025 को जम्मू और कश्मीर में पहलगाम के पास बैसरन घाटी पर आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों पर गोली चलाई थी। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई और करीब 17 से अधिक लोग घायल हो गए। इस आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई 2025 की रात ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था।
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था। भारतीय सेना ने 6-7 मई, 2025 की रात पाकिस्तान के पंजाब (बहावलपुर) और PoK (मुजफ्फराबाद, कोटली) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके बाद दोनों तरफ से हुई सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था, लेकिन शायद बहुत जल्द पाकिस्तान इस मार को भूल गया है।
अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तान एक बार फिर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी लांचिंग पैड और ट्रेनिंग सेंटर को फिर से आबाद किया जा रहा है। POK के जंगली इलाकों में कई नए हाईटेक लांचिंग पैड बनाने की कवायद शुरू हो गई है। खबर है कि पाकिस्तानी सरकार, ISI और सेना की तरफ से आतंकियों को पूरा सपोर्ट मिल रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बहावलपुर में हुई एक मीटिंग में नए कैंप तैयार करने पर फैसला हुआ था। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास मीटिंग की पूरी जानकारी है। मीटिंग में जैश, लश्कर, TRF, हिजबुल के कमांडरों समेत पाक ISI और सेना के अधिकारी भी शामिल हुए थे। इन आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को हाईटेक बनाने के लिए पाकिस्तान सेना आतंकियों की मदद करेगी। ऐसे हाईटेक आतंकी कैंप बनाने की तैयारी है, जिनपर भारतीय एजेंसिया सर्विलांस ना रख सके।
खुफिया इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार इस बार आतंकी कैंप पर खूब पैसा लुटा रही है। सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी पाक आर्मी ट्रेंड स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड्स को दी जाएगी, जो तमाम तकनीकी उपकरणों की मदद से कैंप के आसपास के जंगल पर पूरी नजर रखेंगे। एक कैंप में 200 से अधिक आतंकियों को ट्रेनिंग देने की प्लानिंग है। POK के जंगली इलाकों में भी आतंकी लांचिंग पैड बनाने की कवायद की जा रही है। जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की इनपर नजर न पड़ सके।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 20:27 IST