अपडेटेड 25 February 2025 at 10:55 IST
'Pakistan ने भारत को पीछे नहीं छोड़ा तो...', पाकिस्तानी PM ने भरे मंच से कही ऐसी बात, दुनियाभर में उड़ रही खिल्ली...VIDEO
पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने यह तक कह दिया कि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो अपना नाम बदल लेंगे। रैली में उनके हाव-भाव ने लोगों का ध्यान खींचा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Pakistan PM Shehbaz Sharif Video: एक साथ आजाद होने के बाद भी भारत और पाकिस्तान के हालातों में कितना अंतर है... इससे दुनिया वाकिफ है। एक तरफ दुनियाभर में आज भारत का डंका बज रहा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान खुद को दिवालियापन से बचाने की कोशिश करता रहता है। इसके बावजूद हमेशा पाकिस्तान अपनी तुलना भारत से करता रहता है। अब पाकिस्तान पीएम का एक बयान चर्चाओं में आया है, जिसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था और विकास के मामले में भारत को पीछे छोड़ने की बात कही।
इतना ही नहीं पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने यह तक कह दिया कि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो अपना नाम बदल लेंगे। रैली में उनके हाव-भाव ने लोगों का ध्यान खींचा। वह कभी अपनी मुट्ठी बांधते तो कभी हवा में हाथ लहराते दिखे। वहीं मंच पर उछलते, छाती पीटते और मेज थपथपाते भी नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी PM के बड़बोले बोल
वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान की हालिया यात्रा का बताया जा रहा है। यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने कहा, "पाकिस्तान के हालात सुधारने के लिए हम दिन-रात काम करेंगे। कुदरत ने पाकिस्तान को आशीर्वाद दिया।" इसके बाद वो जोश से भर गए और कहने लगे, "अगर हमारी कोशिशों से विकास और प्रगति में भारत को पाकिस्तान पीछे नहीं छोड़ता है, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं होगा।"
वह अपने बड़े भाई और पूर्व पाकिस्तानी PM नवाज शरीफ का नाम लेते हुए यह भी कहते दिखे, "मैं नवाज शरीफ का फैन हूं, उनका फॉलोअर हूं। आज मैं उनके जीवन की शपथ लेता हूं कि जबतक मेरे पास ऊर्जा और इच्छा है, हम सब पाकिस्तान को मिलकर एक महान बनाएंगे और भारत को हराएंगे।"
Advertisement
VIRAL वीडियो को लेकर खूब ट्रोल हो रहे शहबाज
शहबाज शरीफ ने जिस नाटकीय अंदाज में ये बातें बोलीं, उसके लिए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर भारतीय उनके काफी मजे ले रहे हैं। कुछ लोग पूछने लगे कि शहबाज शरीफ अपना नया नाम क्या रखेंगे? तो कुछ लोगों ने यह भी कहा कि शहबाज शरीफ दिन में सपने देख रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 10:55 IST