अपडेटेड 24 February 2025 at 16:09 IST

ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, पाकिस्तान में एक्शन में दहशतगर्द; विदेशियों के अपहरण की रच रहे साजिश; किसे बनाएंगे निशाना?

सूत्रों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS और दूसरे बलूचिस्तान-आधारित संगठनों सहित कई आतंकवादी समूहों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है।

Security Alert For ICC Champions Trophy 2025
ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया | Image: ANI

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में करीब 3 दशक बाद जैसे-तैसे ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन हो रहा है। सुरक्षा कारणों की वजह से भारत की टीम ने पहले ही पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। रिपब्लिक भारत के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सुरक्षा बलों को चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट विदेशियों की किडनैपिंग का प्लान बना रहा है।

पाकिस्तान में आतंकवाद का पुराना इतिहास रहा है। ये ही वजह है कि सुरक्षा कारणों और आतंकी हमलों के चलते पाकिस्तान में सालों तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ। अब चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है तो उसमें भाग लेने वाले विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाने वाले कई आतंकवादी समूहों द्वारा संभावित साजिशों के बारे में चेतावनी जारी की गई है।

कई आतंकी समूहों के खिलाफ अलर्ट

सूत्रों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS और दूसरे बलूचिस्तान-आधारित संगठनों सहित कई आतंकवादी समूहों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है। खबर है कि इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) शहर के चारों ओर उन संपत्तियों को किराए पर लेने का इरादा बना रहा है जिनमें CCTV निगरानी और अन्य सुरक्षा उपायों का अभाव है। समूह ने अपहृत पीड़ितों का पता लगाने से बचने के लिए रात के दौरान इन स्थानों के बीच ले जाने की योजना बनाई है।

इस बीच, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (GDI) ने भी प्रमुख स्थानों पर संभावित ISKP हमलों के बारे में चेतावनी जारी की है और समूह से जुड़े लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास तेज कर रही है।

Advertisement

हाई अलर्ट पर पाकिस्तान

संभावित खतरों की खबरों के बीच फिलहाल पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने मौजूदा ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान खिलाड़ियों और टीम के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए रेंजरों और स्थानीय पुलिस की तैनाती सहित कड़ी सुरक्षा लागू की है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।

श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला

यह सुरक्षा अलर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक बड़ा झटका है। 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय तक कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ। हालांकि, पाकिस्तान ने हाल ही में कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी की है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 26 साल बाद पाकिस्तान में होने वाला पहला ICC टूर्नामेंट है और सुरक्षा खतरा इसकी सफल मेजबानी को खतरे में डाल रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: मैच गंवाया, कैच छोड़े... फिर पाकिस्तानियों ने बारी-बारी से कोहली के साथ सेल्फी ली, एयरपोर्ट पर सड़े अंडे से स्वागत तय, VIDEO

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 16:09 IST