अपडेटेड 14 July 2025 at 09:14 IST
हमारे न्यूक्लियर वेपन तो... परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, शांति की माला जपते हुए शहबाज का बड़ा बयान
Shehbaz Sharif On Pakistan Nuclear Programme: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने परमाणु हमले की तैयारी की थी?
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan PM Shehbaz Sharif statement: पहलगाम आतंकी हमले के बदले में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान बार-बार परमाणु हमले की गीदड़भभकी दे रहा था। हालांकि अब उसकी अक्ल दिखाने आ गई है। तभी तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि उनके परमाणु हथियार किसी हमले के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि यह केवल रक्षा और शांति के लिए है।
शहबाज ने उन धारणाओं को खारिज किया कि भारत के साथ पहलगाम हमले के बाद हुआ टकराव परमाणु युद्ध में बदल सकता है। हालांकि वे ये भी कहते नजर आए कि हमने भारत के हमलों का पूरी ताकत से जवाब दिया।
‘हमारा परमाणु कार्यक्रम आक्रमण के लिए नहीं…’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल ही में इस्लामाबाद में पाकिस्तानी छात्रों के समूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे भारत और पाकिस्तान में हुए हालिया टकराव को याद करते नजर आए। शरीफ ने दावा किया कि भारत के हमलों में 55 पाकिस्तानी मारे गए। उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि तनाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने पूरी ताकत के साथ जवाब दिया।
वहीं, जब शरीफ से टकराव के दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की आशंका के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा, "पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्देश्यों और राष्ट्रीय रक्षा के लिए है, आक्रमण के लिए नहीं।"
Advertisement
भारत ने सिखाया कड़ा सबक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को घूमने आए टूरिस्ट को आतंकियों ने निशाना बनाया, जिसका बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया। 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश और लश्कर के 9 ठिकानों पर हमला कर नेस्ताबूत कर दिया। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव बढ़ता गया। चार दिनों तक जारी तनातनी के बाद दोनों देश के बीच सीजफायर के लिए सहमति बनी।
जब PM मोदी ने कहा- अब किसी भी परमाणु धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत
पाकिस्तान लंबे समय से भारत को परमाणु हथियारों की गीदड़भभकी देता आया है। चाहे कश्मीर का मुद्दा हो या फिर कोई तनाव... अक्सर ही पाकिस्तान के नेता और सेना 'न्यूक्लियर ब्लेकमेल' का इस्तेमाल करते आए हैं। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कह दिया था कि भारत अब किसी भी परमाणु धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद के खिलाफ उसी भाषा में कार्रवाई होगी, जो वे समझते हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 12:10 IST