Advertisement

अपडेटेड 5 July 2025 at 21:58 IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर, बिलावल भुट्टो बोले- हाफिज सईद और मसूद अजहर भारत को सौंप देंगे, लेकिन...

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक इंटरव्यू में संकेत दिया है कि पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर भारत को सौंपने के लिए तैयार है, लेकिन भारत को सहयोग करना होगा।

Advertisement
bilawal bhutto says pakistan may extradite hafiz saeed masood azhar if india cooperates
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर | Image: AP

India-Pakistan Dialogue : भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है। पाकिस्तान के नेता अलग-अलग मंचों से समझौते की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने नया ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के मोस्ट वांटेड लोगों को सौंपने के तैयार है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मसूद अजहर का नाम शामिल है।

बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर भारत को 'चिंताजनक व्यक्तियों' को प्रत्यर्पित करने पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते नई दिल्ली इस प्रक्रिया में सहयोग करने की इच्छा दिखाए। भुट्टो का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। इसके कारण मई में दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव भी देखने को मिला था।

हाफिज और मसूद को सौंप देंगे

कतर के न्यूज चैनल अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में PPP अध्यक्ष ने बार-बार भारत और पाकिस्तान से शांति स्थापित करने के लिए बातचीत करने का आह्वान किया। इंटरव्यू में उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को प्रत्यर्पित करने को भारत के प्रति संभावित रियायत और सद्भावना संकेत के रूप में बताया। बिलावल ने माना कि भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्तों की सबसे बड़ी वजह आतंकवाद है। आतंकवाद उन मुद्दों में से एक है जिन पर दोनों देश चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा- मुझे यकीन है कि पाकिस्तान इनमें से किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा।

प्रत्यर्पण में नहीं आएगी कोई बाधा

बिलावल ने कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (Nacta) के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद दोनों को पाकिस्तान ने प्रतिबंधित कर रखा है। हाफिज सईद 33 साल की सजा काट रहा है और अजहर को Nacta ने प्रतिबंधित कर रखा है। उन्होंने कहा कि "सीमा पार आतंकवाद के लिए उन पर मुकदमा चलाना मुश्किल था। इसके लिए दोषसिद्धि की आवश्यकता होती है। कोर्ट में सबूत रखने होते हैं, इसके लिए भारत से लोगों को गवाही देने के लिए आना होगा। अगर भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करने को तैयार है, तो मुझे यकीन है कि किसी भी संबंधित व्यक्ति के प्रत्यर्पण में कोई बाधा नहीं आएगी।"

कहां हैं सईद और अजहर?

बिलावल भुट्टो से जब हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकानों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सईद जेल में है , जबकि इस्लामाबाद का मानना ​​है कि अजहर अफगानिस्तान में है। इस्लामाबाद अजहर को गिरफ्तार करने में असमर्थ रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की सफाई में ये भी कहा कि हाफिज सईद आजाद है, ये कहना गलत है। वो पाकिस्तानी की हिरासत में है।

मसूद अजहर के बारे में उन्होंने कहा कि, हमारा मानना ​​है कि वह अफगानिस्तान में है। अगर भारत सरकार यह जानकारी साझा करती है कि वह पाकिस्तानी धरती पर है, तो हमें उसे गिरफ्तार करने में बहुत खुशी होगी।

ये भी पढ़ें: Bihar: व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद सियासी उबाल, तेजस्वी बोले- ये महान जंगलराज, तो रविशंकर प्रसाद का जवाब- आरोपी नहीं बच पाएगा

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 21:58 IST