Advertisement

अपडेटेड 5 July 2025 at 20:00 IST

Bihar: व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद सियासी उबाल, तेजस्वी बोले- ये महान जंगलराज, तो रविशंकर प्रसाद का जवाब- आरोपी नहीं बच पाएगा

करीब 7 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की हाजीपुर में इसी तरह हत्या हुई थी और अब पिता की हत्या ने साफ कर दिया कि अपराधी बेखौफ हैं। आरोप है कि पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि घटना के करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Political uproar after murder of businessman Gopal Khemka Tejashwi Yadav Ravi Shankar Prasad
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद सियासी उबाल | Image: Republic

Gopal Khemka News : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात 11 बजकर 37 मिनट पर मशहूर उद्योगपति और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर घर के बाहर घात लगाकर बैठा था। गोपाल खेमका पर उसने एक नहीं, दो नहीं कई राउंड फायरिंग किए और मौके से फरार हो गया। इस वारदात के बाद एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं।

गांधी मैदान थाने से महज 500 मीटर दूर, ट्विन टावर के पास हुई इस सनसनीखेज वारदात ने नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है। यह हत्या न केवल एक व्यक्ति की जान ले गई, बल्कि बिहार में व्यापारियों के बीच बढ़ते डर को भी उजागर करती है। जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। तेजस्वी यादव ने सुशासन पर उठाए सवाल, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि RJD हत्याकांड पर राजनीति ना करे, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

'बिहार में अपराधियों का तांडव'

RJD नेता तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि व्यापारी बिहार छोड़कर जाना चाहते हैं। क्योंकि बिहार में अपराधियों का तांडव है। बिहार में आज कोई खुदको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। जब तक बिहार के लोग सरकार से सवाल नहीं करेंगे, तब तक सरकार पर दवाब नहीं आएगा।

'आरोपी नहीं बच पाएंगे'

वहीं BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि "मैं इस घटना से दुखी हूं। मैंने खुद SSP, जिलाधिकारी और उपमुख्यमंत्री से बात की है। SIT बनी है तो जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपी पकड़े जाएंगे और उनको बिल्कुल छोड़ा नहीं जाए। अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई लापरवाही हुई है, तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए।"

DGP का आया बयान

बिहार के DGP विनय कुमार ने कहा ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि "कई आयामों पर जांच की जा रही है। कई टीमें इस पर काम कर रही हैं। पटना पुलिस इस पर काम कर रही है और वैशाली पुलिस भी इस पर काम कर रही है, क्योंकि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या वहां हुई थी। वैशाली पुलिस जांच कर रही है कि क्या इस हत्या में कोई लिंक है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें एक अपराधी घटना के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। हम हर तरह से जांच कर जल्द से जल्द अपराधी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है।"

सुशासन के दावे पर सवाल

गोपाल खेमका हत्या कांड के बाद अब सवाल सुशासन का दावा करने वाली सरकार पर उठ रहे हैं, क्योंकि ये गोली एक बिजनेसमैन पर नहीं बल्कि सुशासन के दावों पर चली है। हत्या बिजनेसमैन की नहीं बल्कि राजधानी पटना की कानून व्यवस्था की हुई है और अब यही वजह है कि पेट्रोलिंग और सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली पटना पुलिस की सच्चाई गोपाल खेमका के घर के बाहर जमीन पर पड़े गोली के खोखे बयां कर रहें हैं। 

ये भी पढे़ं: दादागिरि नहीं चलेगी... महाराष्ट्र भाषा विवाद पर रामदास आठवले की राज ठाकरे को चेतावनी, कहा- हिंदी के अपमान पर लगे राजद्रोह का केस

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 20:00 IST