अपडेटेड 12 November 2025 at 07:14 IST
'इस्लामाबाद अटैक के लिए भारत जिम्मेदार', शहबाज शरीफ ने मढ़ा दोष तो विदेश मंत्रालय ने दिखाया आईना, कहा- इन चालों से दुनिया...
MEA on Shehbaz Sharif allegations: इस्लामाबाद में मंगलवार, 11 नवंबर को एक अदालत के पास ब्लास्ट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने इस हमले का दोष भारत पर मढ़ने की कोशिश की है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें आईना दिखाया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

India- Pakistan news: एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली लाल किले के पास हुए धमाके से दहल उठी। तो इस बीच मंगलवार (11 नवंबर) को इस्लामाबाद में जिला कोर्ट के पास जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए है। हमेशा की तरह बिना सबूतों के पाकिस्तान इस बार भी हमले का दोष भारत पर मढ़ना चाह रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीधे तौर पर इस्लमाबाद सुसाइड अटैक के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है।
विदेश मंत्रालय ने साफ शब्दों में पाकिस्तान के इन निराधार आरोपों का खंडन किया गया है। बयान में कहा गया कि ये पाकिस्तान की जानी-पहचानी चाल है।
विदेश मंत्रालय की आई प्रतिक्रिया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत बौखलाई पाकिस्तानी लीडरशिप द्वारा लगाए जा रहे निराधार और बेबुनियाद आरोपों को सिरे से खारिज करता है। पाकिस्तान की यह पुरानी चाल है कि अपने देश में चल रहे सेना द्वारा किए जा रहे संवैधानिक उलटफेर और सत्ता हथियाने की कोशिश से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ है और पाकिस्तान की इन हताशा भरी ध्यान भटकाने वाली चालों से गुमराह नहीं होगा।"
क्या कहा शहबाज शरीफ ने…?
इस्लामाबाद की अदालत के बाहर हुए भीषण धमाके के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की। इतना ही नहीं उन्होंने तो सोमवार (10 नवंबर) को अफगानिस्तान की सीमा के पास वाना में कैडेट कॉलेज पर हुए हमले में भी भारत की भूमिका होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों हमले भारत समर्थित आतंकी प्रॉक्सी संगठनों ने किए हैं। ये भारत के राज्य प्रायोजित आतंकवाद की सीरीज हैं और इसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।
Advertisement
TTP ने ली है हमले की जिम्मेदारी
बता दें कि इस्लामाबाद में जिला न्यायिक परिसर के पास मंगलवार दोपहर भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकी संगठन ले चुका है। बावजूद इसके खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बिना सबूतों के भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने में लगे हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 07:14 IST