अपडेटेड 2 December 2025 at 08:56 IST

Pakistan: 'जेल में मुलाकात इसलिए नहीं होती कि इंडियन TV....', पूर्व PM इमरान खान की बहन के आरोपों पर शहबाज के मंत्री ने संसद में दिया जवाब

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनोंं द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों का संसद में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने इमरान खान पर भी हमला बोला।

पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ले रहा है। जेल में उनकी स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अपवाहें जोरों पर हैं। परिवार और PTI नेता उनसे मुलाकात की लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिल रही है। बीते दिनों इमरान की बहन ने अलीमा खान ने सरकार और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी थी। अब उनके आरोपों पर शहबाज सरकार के मंत्री का जवाब आया है।

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनोंं द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों का संसद में जवाब दिया। उन्होंने इमरान खान की बहनों पर आरोप लगाया कि वो पाकिस्तान की छवि खराब करने का काम कर रही हैं और देश की बुराई करने वालों को शर्म आनी चाहिए। जेल में मुलाकात जेल मैनुअल के हिसाब से होता है।

भारतीय TV चैनलों में पाकिस्तान को बदनाम किया-अताउल्लाह

अताउल्लाह तरार ने इमरान खान की बहन नूरीन खान नियाजी का भारतीय टीवी चैनलों में पर दिए गए इंटरव्यू का हवाला देते हुए सदन में कहा कि जेल की मुलाकात इसलिए नहीं होती है कि पाकिस्तान की फौज को बदनाम करो इंडियन टीवी पर बैठकर। जेल की मुलाकात इसलिए नहीं होती कि सोशल मीडिया पर आप फौज और के पाकिस्तान के लॉ एंड पर सवाल उठाएं।

अताउल्लाह ने इमरान खान पर बोला हमला

पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया कि परिवार इमरान की सेहत को लेकर हाइप बना रहा है। आज इमरान खान की जेल में सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। मगर जब वो शासन में थे तो विरोधियों के साथ क्या-क्या किया भूल गए। बेगुनाहों को जेल में डाला जाता था और हर दिन रिपोर्ट मांगी जाती थी कि आज सुबह-शाम गिरफ्तारियों की लिस्ट मांगी जाती थी। पता करते थे कि जेल में विरोधियों को खाना दो नहीं मिल रहा है। आज ये पाकिस्तानी फौज पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement

नूरीन खान ने आसिम मुनीर को बताया था तानाशाह

दरअसल, नूरीन खान नियाजी ने हाल ही में भारतीय न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने जनरल आसिम मुनीर को तानाशाह करार देते हुए कहा था, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे देश के तानाशाह आसिम मुनीर को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था। आज आसिम मुनीर सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान में पहले भी तानाशाह आए हैं और उनका अंत अच्छा नहीं हुआ।

इमरान खान की बहनों ने लगाया है गंभीर आरोप

आपको बता दें कि इमरान खान की तीन बहनों ने बीते दिनों आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने भाई इमरान खान से मुलाकात करने की मांग की थी, तो रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर उन पर हमला किया गया। इमरान खान बीते ढाई साल से जेले में हैं। उनके परिवार के सदस्यों को हफ्ते में एक बार उनसे मिलने की इजाजत थी। मगर इमरान की बहन अलीमा जब उनसे मुलाकात करने जेल पहुंची तो उनको मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद से जो बवाल शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: खालिदा ज‍िया के स्वास्थ्य पर PM मोदी का मैसेज, कहा- मदद के लिए तैयार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 08:56 IST