अपडेटेड 1 December 2025 at 23:58 IST

'भारत हर मदद के लिए तैयार', खालिदा ज‍िया के स्वास्थ्य पर PM मोदी का मैसेज; बांग्लादेश की यूनुस सरकार को क्या संकेत दे रहे प्रधानमंत्री?

Khaleda Zia: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक है। इस नाजुक मौके पर भारत के प्रधानमंत्री ने हर संभव सहायता की पेशकश की है।

pm modi expresses concern health of former bangladesh pm khaleda zia offers all possible assistance
खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर PM मोदी का मैसेज, भारत हर मदद के लिए तैयार | Image: X

Khaleda Zia : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक है। उनको राजधानी ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत बेहद गंभीर है। खबरों के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने पोस्ट में हर संभव सहायता प्रदान करने की पेशकश भी की है। आपको बता दें कि 80 साल की खालिद जिया को नवम्बर के आखिरी हफ्ते में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

PM Modi ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंतित हूं, जिन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की हमारी हार्दिक प्रस्थान और शुभकामनाएं। भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, चाहे हम किसी भी तरह से कर सकें।"

नवम्बर के आखिरी हफ्ते में अस्पताल में हुई थी भर्ती

खबरों के अनुसार खालिद जिया को नवम्बर के आखिरी हफ्ते में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खालिद जिया के फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 80 साल की खालिद जिया बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी की नेता है। खालिदा ज‍िया बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद सबसे मजबूत राजनीतिक चेहरा हैं।

पीएम मोदी का मैसेज क्यों है महत्‍वपूर्ण?

पीएम मोदी द्वारा खालिद जिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना और हर संभव सहायता देना, एक कूटनीतिक मैसेज की तरह है। बांग्लादेश में मौजूदा यूनुस सरकार भारत पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं, तो दूसरी तरफ भारत की सहायता बांग्लादेश की अन्य राजनीतिक पार्टियों के लिए कूटनीतिक मैसेज है। बांग्लादेश के मौजूदा अस्थायी राजनीतिक हालात को देखते हुए दिल्ली किसी एक धड़े पर निर्भर रहने की गलती नहीं करना चाहती है, इसलिए पीएम मोदी का यह मैसेज बेहद खास माना जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर बनीं PNB की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर, 4 नए प्रोडक्ट्स किए लॉन्च
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 23:56 IST