अपडेटेड 29 May 2025 at 23:30 IST
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को इतना बढ़िया सबक सिखाया है, जिसकी टीस मियां शहबाज शरीफ को बार-बार तकलीफ दे रही है। एक तरफ भारत 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और अपने जवानों की शौर्यगाथा दुनिया के सामने पेश कर रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के वजीरे आजम शहबाज शरीफ अभी भी 'ऑपरेशन सिंदूर' के खौफ में जी रहे हैं।
तुर्की दौरे पर गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर दुनिया के सामने कबूल किया है कि कैसे भारतीय सेना ने बह्मोस मिसाइलों को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है। आतंकी ठिकाने के मिट्टी में मिलने शहबाज शरीफ इतना परेशान हैं कि हर जगह जाकर अपना रोना रो रहे हैं लेकिन अफसोस कोई उनके आंसू पोछने को तैयार नहीं है।
तुर्की में शहबाज शरीफ का कबूलनामा
तुर्की में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "9 और 10 मई की रात को हमने भारत के खिलाफ नपी-तुली जवाबी कर्रवाई करने का फैसला किया, हमने तय किया कि फजर की नमाज के बाद सुबह करीब 4.30 बजे पाकिस्तान की सेना हमले करेगी। हमारी सेना का नेतृत्व हमारे फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर कर रहे थे।"
'पाक फौज हमला करती तब तक ब्रह्मोस...'
शरीफ ने तुर्की में कबूल किया कि जब तक पाकिस्तान की फौज भारत पर हमले की प्लानिंग बना रही थे तब तक भारतीय मिसाइलों ने उन पर जवाबी प्रहार कर दिया और पाकिस्तान में कई ठिकानों को हिट किया। इनमें रावलपिंडी के एयरपोर्ट और भी कई महत्वपूर्ण जगहें शामिल हैं।
शहबाज शरीफ ने फिर झूठ बोला
भारत के हाथों मुंह खाने के बादल पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ हर जगह कर रहे हैं कि भारत को हमने तगड़ा जवाब दिया है। हम जंग नहीं चाहते हैं। शरीफ ने एक बार फिर झूठा दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला लिया लेकिन हकीकत तो ये है कि पाकिस्तान की कायर फौज ने भारत के नागरिक ठिकानों पर हमला किया था।
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 23:29 IST