Advertisement

अपडेटेड 28 May 2025 at 07:40 IST

नकल के लिए भी अकल... ओवैसी ने खोली पाकिस्तान की पोल, फर्जी फोटो दिखाने के लिए शहबाज-मुनीर को दुनिया के सामने किया बेइज्जत!

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को बेवकूफ जोकर करार देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के झूठे प्रचार को बेनकाब किया।

Advertisement
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Digs At Asim Munir & Shahbaz Sharif
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Digs At Asim Munir & Shahbaz Sharif | Image: Republic

Asaduddin Owaisi On Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान पर 'कहर' बनकर टूटा। ऐसे में इस ऑपरेशन का मकसद बताने और पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने उजागर करने के लिए देश के 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा गया है। जिसमें 59 सांसद 7 सर्वदलीय टीमों में बंटे हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में पाक की बखिया उधेड़ कर रख दी। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को बेवकूफ जोकर करार देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के झूठे प्रचार को बेनकाब किया।

दरअसल, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने PAK पीएम शहबाज शरीफ को ऑपरेशन ‘बनयान अल-मर्सस’ का स्मृति चिन्ह भेंट किया था। हालांकि, बाद में मालूम हुआ कि यह तस्वीर 2019 के चीनी सेना की ड्रिल की थी। अब इसे लेकर ओवैसी ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने पाक आर्मी चीफ को स्टूपिड जोकर बताया और कहा कि नकल के लिए भी दिमाग की जरूरत होती है, इनके पास तो उसकी भी कमी है।

इन नालायकों के पास अकल भी नहीं- ओवैसी

कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की। ये बेवकूफ जोकर भारत के साथ मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक तस्वीर देकर दावा किया कि यह भारत पर जीत है। पाकिस्तान यही करता है। हम बचपन में स्कूल में सुनते थे कि 'नकल करने के लिए अकल भी चाहिए'। इन नालायकों के पास अकल भी नहीं है। आप खुद सोच सकते हैं कि आपके खुद के देश के पीएम, प्रेसिडेंट, स्पीकर ऑफ नेशनल असेंबली वहां पर मौजूद हैं। यहां तक कि आपके सो कॉल्ड फील्ड मार्शल भी वहां पर थे। वह चीनी ड्रिल की एक तस्वीर दे रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान जो भी कर रहा है उसे चुटकी भर नमक जितना भी मत लीजिए (गंभीरता से न लें)।'

पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में लाया जाए- ओवैसी

उन्होंने यह भी कहा, 'हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान को FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में लाया जाएगा और यह बहुत महत्वपूर्ण है। अन्यथा, पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा है। जर्मनी में FATF की ग्रे लिस्ट के बारे में पिछली बैठक से पहले, पाकिस्तान कह रहा था कि साजिद मीर मर चुका है। साजिद मीर मुंबई में हुए 26/11 के भयावह आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं और योजनाकारों में से एक था। उस समय तक, पाकिस्तान कह रहा था कि वह मर चुका है। लेकिन जब FATF की बैठक हो रही थी, तो तुरंत पाकिस्तान आया और कहा कि वह जीवित है और हमारी अदालतों ने उसे सजा भी सुनाई है। इसलिए, पाकिस्तान में लोग मर सकते हैं, लोग जीवित भी हो सकते हैं। इस तरह से, वहां पूरा सिस्टम काम करता है। इसलिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अब IMF ने बहुत सारी शर्तें रखी हैं। लेकिन हमें लगता है कि यह पर्याप्त नहीं है। उन्हें FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाना होगा और इसके लिए, क्योंकि कुवैत के पास GCC के महासचिव हैं, उन्हें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाने में भारत की मदद करने के लिए हम आभारी हैं।'

विदेश दौरे पर ऑल पार्टी डेलिगेशन 

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत का ऑल पार्टी डेलिगेशन विदेश में है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने एक्स पर ट्वीट कर बताया था कि वह सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया का दौरे पर रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आवाज उठाने का सौभाग्य मिला है। असदुद्दीन ओवैसी भी इस सर्वदलीय डेलिगेशन का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: गुलाब नबी आजाद की बिगड़ी तबीयत, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान को बेनकाब करने पहुंचे हैं कुवैत
 

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 07:35 IST