अपडेटेड 27 May 2025 at 23:43 IST

गुलाब नबी आजाद की बिगड़ी तबीयत, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान को बेनकाब करने पहुंचे हैं कुवैत

Operation Sindoor: पाकिस्तान के पापों का दुनिया के सामने खुलासा करने सर्वदलीय प्रतिमंडल का हिस्सा बनकर भारतीय जनता पार्टी के नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व में बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया की यात्रा पर गए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजाद बहरीन की सफल यात्रा के बाद कुवैत पहुंचे हुए थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई, उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

Ghulam Nabi Azad admitted to hospital
Ghulam Nabi Azad admitted to hospital | Image: X- @PandaJay

Operation Sindoor: पाकिस्तान के पापों का दुनिया के सामने खुलासा करने सर्वदलीय प्रतिमंडल का हिस्सा बनकर भारतीय जनता पार्टी के नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व में बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया की यात्रा पर गए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजाद बहरीन की सफल यात्रा के बाद कुवैत पहुंचे हुए थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई, उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

बैजयंत पांडा की अगुवाई वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दो दिन तक कुवैत में ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख स्पष्ट करेगा और पाकिस्तान के आतंक के पापों को दुनिया से सामने उजागर करेगा।

गुलाब नबी आजाद अस्पताल में भर्ती

बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने बताया कि गुलाब नबी आजाद की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उन्होने कहा, "हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के आधे रास्ते में गुलाब नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है, वे डॉक्टरों देखरेख में हैं। उनके कुछ टेस्ट होना बाकी हैं। बहरीन और कुवैत में बैठकों में उनका योगदान अत्यधिक प्रभावशाली था। वे अस्पताल में भर्ती होने से निराश हैं। हम सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी उपस्थिति को बहुत याद करेंगे।"

Advertisement

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल 8 लोग

बीजेपी नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा सांसद फगनन कोन्याक, भाजपा सांसद रेखा शर्मा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाब नबी आजाद और पूर्व भारतीय राजनायिक हर्ष श्रृंगला शामिल हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो छाया रहा, उसे डिजाइन करने वाले जांबाज कौन?
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 23:43 IST