अपडेटेड 14 March 2025 at 20:23 IST

'ट्रेन के इंजन के नीचे लगाया विस्फोटक, फिर... ', जाफर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताई पाकिस्तान की ट्रेन के हाईजैक की आंखों देखी

हाईजैक की गई ट्रेन ड्राइवर अमजद ने बताया कि आतंकवादियों ने ट्रेन के इंजन के नीचे एक विस्फोटक लगाया था जिसमें धमाका करने के बाद ट्रेन की बोगिया पटरियों से उतर गई

Pakistan Army Rescue 155 Hostages, Kill 27 Rebels
'ट्रेन के इंजन के नीचे लगाया विस्फोटक, फिर... ', जाफर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताई पाकिस्तान की ट्रेन के हाईजैक की आंखों देखी कहानी | Image: X

मंगलवार (11 मार्च) को पाकिस्तान में फिल्मी तर्ज पर क्वेटा से पेशावर जाने वाली ट्रेन जाफर एक्सप्रेस का बलूचिस्तान लिबरेशन ऑर्मी (BLA) ने अपहरण कर लिया था। ट्रेन हाईजैक के बाद बलूचिस्तानी हाईजैकर्स की पाकिस्तानी ऑर्मी के जवानों से मुठभेड़ भी हुई जिसमें 6 पाक ऑर्मी के जवान मारे गए। इस दौरान हाईजैकर्स ने ट्रेन में से महिलाओं और बच्चों को जाने दिया और पाकिस्तानी ऑर्मी के लगभग 100 जवानों और आईएसआई के कुछ अफसरों को बंधक बनाए रखा। इसके बाद बलूचिस्तान लिबरेशन ऑर्मी ने अपनी डिमांड पाकिस्तान के सामने रखी और कहा कि वो लोग हमारे बंधकों को रिहा कर दें। आपको बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान ऑर्मी को पाक ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। बलूचिस्तान पाकिस्तान का ही कब्जा किया हुआ एक क्षेत्र है लेकिन वहां के लोग पाकिस्तानी शासन से नाराज थे और खुद को अलग करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पूरे अपहरण की घटना को अपनी आंखों से देखने वाले ट्रेन के ड्राइवर ने मीडिया को पूरी घटना के बारे में बताया है। तो आइए आपको बताते हैं BLA के जवानों ने कैसे किया था जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक?
 


जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने उस भयावाह क्षण के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला करके पूरी ट्रेन को बंधक बना लिया था और फिर पाकिस्तान से अपने लोगों को छुड़ाने के लिए पाक से सौदेबाजी पर उतरे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन ड्राइवर ने बताया कि बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने पहले ट्रेन के इंजन के नीचे विस्फोटक लगाया और धमाका कर ट्रेन को पटरी से उतार दिया। जैसे ही ट्रेन रुकी विद्रोहियों ने ट्रेन पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते पूरी ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने मीडिया से बातचीत में बताया, ट्रेन रुकते ही बलूचिस्तानी विद्रोही ट्रेन में घुसे और बंधकों को लगभग 27 घंटे तक फर्श पर बैठाए रखा इस दौरान ये यात्री हिल-डुल भी नहीं सकते थे वहीं इस हमले से बहुत से लोग सदमे में आ गए थे। बलूची विद्रोहियों ने ट्रेन में घुसकर यात्रियों को मारना पीटना शुरू कर दिया था।


जाफर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताई आंखों देखी कहानी

बलूचिस्तानी विद्रोहियों के ट्रेन पर हमले के बाद हाईजैक की गई ट्रेन ड्राइवर अमजद ने बताया कि आतंकवादियों ने ट्रेन के इंजन के नीचे एक विस्फोटक लगाया था जिसमें धमाका करने के बाद ट्रेन की बोगिया पटरियों से उतर गईं और फिर जैसे ही ट्रेन रुकी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने ट्रेन और उसमें सवार यात्रियों पर हमला कर दिया था। आतंकवादियों ने खिड़कियों को तोड़कर ट्रेन में घुसपैठ की और इस दौरान उन्हें ऐसा लगा कि ट्रेन का ड्राइवर मारा जा चुका है लेकिन मैं जिंदा था। इस बीच रिहा हुए यात्रियों में से एक चश्मदीद ने बताया कि बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने कैसे ट्रेन पर हमला करके उन्हें बंधक बना लिया था। यात्री ने कहा, 'विद्रोहियों ने ट्रेन में घुसने के बाद यात्रियों को बंदूक दिखाकर धमकाया और उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था। लेकिन पाकिस्तानी कमांडोज ने हमें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी। सेना के साहस ने हमें इस कठिन समय में ताकत दी थी।'


विद्रोहियों ने मूल क्षेत्र के आधार पर लोगों को अलग कर छोड़ा था

ट्रेन के ड्राइवर अमजद ने मीडिया को बताया कि ट्रेन के भीतर फंसे सैकड़ों यात्रियों के लिए यह एक मुश्किल समय था। ट्रेन हाईजैकिंग से मुक्त हुए यात्रियों ने बताया कि कैसे हमलावरों ने यात्रियों को उनके मूल क्षेत्र के आधार पर अलग किया था। इसी दौरान इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री अर्सलान यूसुफ ने विद्रोहियों की बर्बरता के बारे में बताते हुए कहा कि विद्रोही कभी-कभी सैनिकों को पकड़ लेते थे... और उन्हें मार देते थे। उन्होंने छुट्टी पर यात्रा कर रहे पाक ऑर्मी के जवानों और सुरक्षा बलों के यात्रियों को चुन-चुनकर मारा। विद्रोही पूरी ट्रेन में कुछ खास लोगों को ही निशाना बना रहे थे। विद्रोहियों के चंगुल से रिहा किए गए बंधक मेहबूब अहमद को कई गोलियां लगीं हैं। कुछ अन्य यात्रियों ने भागने की कोशिश की थी इसमें से कुछ मारे गए कुछ सफल रहे।

Advertisement


बलूचिस्तान सरकार ने अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया था

रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, 'ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया गया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।' प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। उसने कहा कि एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रिंद ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेन भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकवादी पहलू का पता लगाया जा रहा है। बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें।


यह भी पढ़ेंः Pakistan: BLA की कैद से सभी बंधकों की रिहाई, पाक आर्मी का दावा
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 20:23 IST