अपडेटेड 17 July 2025 at 17:18 IST

आसिम मुनीर के साथ डिनर डिप्लोमेसी के बाद पाकिस्तान पहुंचेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप? PAK मीडिया गदगद लेकिन क्या है सच्चाई

क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं? पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं।

TRUMP Pakistan Visit Claim Fact Check.
ट्रंप के पाक दौरे को लेकर पाकिस्तानी मीडिया के दावों में कितनी है सच्चाई? | Image: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर पाकिस्तानी मीडिया जियो टीवी ने एक खबर चलाई, जो काफी वायरल हो रही है। पाकिस्तानी न्यूज मीडिया जियो टीवी ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 18 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह हम आपको बतायेंगे।

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया द्वारा 'सरकारी सूत्रों' के हवाले से भ्रामक रिपोर्ट दिखाए जा रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप आगामी सितंबर महीने में पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

भ्रामक खबरें फैला रहा जियो न्यूज

बता दें, जियो न्यूज़ ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल 18 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा करेंगे, सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को जियो न्यूज़ को बताया।” पाकिस्तान के केवल एक न्यूज चैनल ने ही ये खबर नहीं छापीं, बल्कि अन्य चैनलों ने इस भ्रामक खबर को तूल दिया। समा टीवी ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति दक्षिण एशिया दौरे के दौरान 18 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं।"

भारत में क्वाड समिट का किया दावा

पाकिस्तानी मीडिया यही नहीं रूकी। आगे बढ़ते हुए पाक मीडिया ने दावा किया कि सितंबर में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की संभावना है। जबकि सच्चाई ये है कि ऐसा कोई शिखर सम्मेलन निर्धारित नहीं है, और ये खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

Advertisement

ट्रंप-मुनीर की मुलाकात के बाद पाक मीडिया ने फैलाई अफवाह

दरअसल, बीते महीने राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी। इसी के आधार पर पाकिस्तानी मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरी की झूठी खबर फैला दी।

दशकों पहले पाक गए थे अमेरिकी राष्ट्रपति

पाकिस्तान लगातार आतंक को पोषित करता रहा है और दुनिया के अन्य देश भी इस बात को मानते हैं। पाकिस्तान से जुड़ी आतंक की खबरें जिस तरह से आती हैं, इससे किसी का वहां जाना खतरे से खाली नहीं। शायद यही कारण है कि आखिरी बार किसी अमेरिका के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा लगभग दो दशक पहले किया था। तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश 2006 में इस्लामाबाद में थोड़े समय के लिए रुके थे। तब से, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन सहित सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने पाकिस्तान का दौरा करने से परहेज किया है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसकी अक्सर आतंकवाद और क्षेत्र में अस्थिरता से जुड़े होने के लिए आलोचना की जाती है।

Advertisement

ट्रंप और US की फर्स्ट लेडी UK का करेंगे दौरा

बकिंघम पैलेस की ओर से एक औपचारिक घोषणा में जानकारी मिली है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ने 17 से 19 सितंबर 2025 तक यूनाइटेड किंगडम की राजकीय यात्रा के लिए किंग चार्ल्स तृतीय का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के अस्पताल में चंदन मिश्रा को गोली मारने वाले 5 हथियारबंद अपराधियों का CCTV आया सामने, फायरिंग के बाद बेखौफ होकर फरार

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 17:18 IST