अपडेटेड 23 December 2025 at 22:27 IST

'किसी ने बांग्लादेश की तरफ नजर उठाने की कोशिश की तो मिसाइलें दूर नहीं', पाकिस्तानी नेता ने दी गीदड़भभकी, क्या भूल गया ऑपरेशन सिंदूर?

शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के एक यूथ विंग लीडर ने मंगलवार को भारत को धमकी दी और कहा कि बांग्लादेश पर किसी भी हमले की स्थिति में पाकिस्तान की सेना और मिसाइलें जवाब देंगी।

Shehbaz Sharif UNGA Speech
Shehbaz Sharif | Image: AP

शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के एक यूथ विंग लीडर ने मंगलवार को भारत को धमकी दी और कहा कि बांग्लादेश पर किसी भी हमले की स्थिति में पाकिस्तान की सेना और मिसाइलें जवाब देंगी। PML नेता कामरान सईद उस्मानी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सैन्य गठबंधन का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा, "अगर भारत बांग्लादेश की आजादी पर हमला करता है, अगर कोई बांग्लादेश को बुरी नजर से देखने की हिम्मत करता है, तो याद रखना कि पाकिस्तान के लोग, पाकिस्तानी सेना और हमारी मिसाइलें ज्यादा दूर नहीं हैं।"

उस्मानी ने आगे दावा किया कि पाकिस्तान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, जिसे उन्होंने बांग्लादेश पर भारत की अखंड भारत विचारधारा थोपने की कोशिश बताया।

उस्मानी ने जारी किया वीडियो

एक वीडियो बयान में उस्मानी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान बांग्लादेश को भारत के वैचारिक प्रभुत्व में धकेले जाने को स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत बांग्लादेश पर हमला करता है या उसकी आजादी पर बुरी नजर भी डालता है, तो पाकिस्तान जोरदार जवाब देगा।

Advertisement

उस्मानी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने पहले भी भारत को मुश्किल स्थिति में डाला था और जरूरत पड़ने पर वह फिर से ऐसा कर सकता है। उन्होंने आगे एक रणनीतिक स्थिति का सुझाव दिया जिसमें पाकिस्तान पश्चिम से हमला करे, बांग्लादेश पूर्व से, जबकि चीन अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख पर ध्यान केंद्रित रखे।

'बांग्लादेश को परेशान किया जा रहा'

एक और वीडियो में, उस्मानी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक औपचारिक सैन्य गठबंधन का आह्वान करके एक कदम और आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश को भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा परेशान किया जा रहा है और भारत पर अखंड भारत विचारधारा के तहत बांग्लादेश को खत्म करके एक हिंदू राज्य स्थापित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमारा प्रस्ताव है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक सैन्य गठबंधन बनाना चाहिए - पाकिस्तान को बांग्लादेश में एक सैन्य अड्डा स्थापित करना चाहिए, और बांग्लादेश को पाकिस्तान में एक सैन्य अड्डा स्थापित करना चाहिए।"

उस्मानी ने प्रस्ताव दिया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक-दूसरे को अपने-अपने क्षेत्रों में सैन्य अड्डे स्थापित करने की अनुमति देनी चाहिए। उनके अनुसार, ऐसी व्यवस्था रणनीतिक नियंत्रण को मजबूत करेगी, जिससे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को बांग्लादेश के बंदरगाहों से जोड़ा जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः 'ये मजाक है...', कुलदीप सेंगर की रिहाई पर निर्भया की मां ने उठाए सवाल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 22:27 IST