अपडेटेड 21 March 2025 at 14:59 IST
पाकिस्तानी रक्षा एक्सपर्ट ने ही खोल दी शहबाज सरकार की पोल, कहा- मुस्लिम देशों के दायरे से बाहर निकलिए, भारत ने तो...
पाकिस्तानी रक्षा एक्सपर्ट कमर चीमा ने शहबाज सरकार की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों के दायरे से बाहर निकलिए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

पाकिस्तान में इन दिनों हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। एक तो पाकिस्तान कंगाली के दौर से गुजर रहा है। इसके बाद आतंकी हमलों ने भी बवाल मचा रखा है। वहीं बलूच विद्रोहियों ने भी पाकिस्तानी सेना पर निशाना साध रखा है। इन सबके बीच पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने शहबाज शरीफ सरकार को एक नसीहत दे डाली, जिसकी चर्चा हो रही है।
पाकिस्तान की डिफेंस सेक्टर के बारे में कमर चीमा ने कहा, "कोई मुल्क पाकिस्तान को हथियार नहीं दे रहा है इसलिए डिफेंस क्षेत्र में अंदर इंडीपेंडेंटली काम कर रहा है। पाकिस्तान के पास मैनपावर है, ह्यूमन रिसोर्स हैं पर हमें चाहिए होते हैं पैसे ताकि हम आर एंड डी में लगा सकें और चीजें बना सकें। उन्हें मुस्लिम मुल्कों के अलावा दूसरे देशों से भी रिश्ते बढ़ाने चाहिए। ट्रेडिशनल एरिया कोर्पोरेशन से ऊपर उठने की जरूरत है।"
तुर्किए-चीन के अलावा पाकिस्तान के कोई दोस्त नहीं: कमर चीमा
पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा, "पाकिस्तान को देखना पड़ेगा कि तुर्किए और चीन के अलावा और कौन से ऐसे दोस्त हैं, जिनसे वो हथियारों के लिए बात कर सकता है। मुझे तो कोई नजर नहीं आता। पाकिस्तान के कोई और दोस्त मुझे तो नजर नहीं आते हैं। हमें ये अप्रोच चाहिए, जो इंडिया की है और इसके लिए मार्केट ढूंढें। ये जो ट्रेडिशनल एरिया कोर्पोरेशन है, उससे बाहर निकलें। बाहर जाकर दुनिया को बताएं कि हम क्या कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि 250 मिलियन लोगों का मुल्क है। बहुत कुछ किया जा सकता है, बहुत सारे लोग यहां आकर काम करना चाहते हैं। यहां रिटर्न ओवर इनवेस्टमेंट मौजूद है। इतनी बड़ी मार्केट है, जो यहां पर आएगा वो पैसे निकालेगा ही। पाकिस्तान में अलग-अलग सेक्टर्स में पैसा लगाकर पैसा कमा सकते हैं। 100 पर्सेंट पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन हमारी हुकूमत उस तरह के मिजाज नहीं रखती। हमारी हुकूमत के अंदर वो शौक ही नहीं है कि कैसे हमें चीजों को बेहतर करना है। ये कब होगा, कैसे होगा, वो पता नहीं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Pakistan: अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का... चीन ने क्यों बढ़ा दी PAK की टेंशन? शहबाज सरकार को दे दिया बड़ा अल्टीमेटम
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 14:59 IST