sb.scorecardresearch

Published 20:53 IST, October 9th 2024

भगोड़े जाकिर नाइक के कार्यक्रम में क्यों रोने लगीं एक्ट्रेस यशमा गिल? इंडस्ट्री छोड़ने की खबर VIRAL

भगोड़े जाकिर नाइक के एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी एक्ट्रेस यशमा गिल शामिल होने पहुंची थी। इसी दौरान वो रोने लगी और अटकलें शुरू हो गई कि इंडस्ट्री छोड़ रही हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Pakistani actress Yashma Gill
भगोड़े जाकिर नाइक के कार्यक्रम में क्यों रोने लगीं एक्ट्रेस यशमा गिल? | Image: X/Instagram-yashmagillofficial

Zakir Naik: कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक और भारत का भगोड़ा जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान में सभाओं को संबोधित कर अपना एजेंडा फैला रहा है। कराची में जाकिर नाइक के एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी एक्ट्रेस यशमा गिल भी पहुंची थी। जाकिर नाइक को देख यशमा गिल रोने लगी, उसने भगोड़े से सवाल भी पूछा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अटकलें शुरू हो गई कि यशमा गिल ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है।

जाकिर नाइक ने रविवार को कराची के गवर्नर हाउस में कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी कार्यक्रम में अपनी एक दोस्त के साथ यशमा गिल भी पहुंची थी। सवाल-जवाब के दौरान गिल ने अपना परिचय एक एक्ट्रेस के रूप में दिया। एक्ट्रेस ने जाकिर नाइक से सवाल किया कि वह नास्तिकता के दौर से गुजरी थी, लेकिन अब इस्लामिक तरीके से जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी है।

क्या यशमा गिल ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री?

यशमा गिल के सवाल का जवाब देते हुए जाकिर नाइक ने गलती से उन्हें एक पूर्व एक्ट्रेस कहा। जिसके बाद अटकलें लगने लगीं कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। यशमा गिल की रोते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर इतनी वायरल हो गई कि एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने बताया कि वो इंडस्ट्री नहीं छोड़ी रही हैं और अभी भी एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हैं।

अफवाहों का किया खंडन

यशमा ने अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए लिखा कि मैं इंडस्ट्री नहीं छोड़ रही हूं। जाकिर नाइक के इवेंट में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात थी। तकनीकी समस्या और अधिक शोर होने की वजह से जाकिर नाइक ने मेरे सवाल को गलत तरीके से लिया। माइक भी बार-बार ऑन-ऑफ हो रहा था, जिसकी वजह से ऐसा लगा कि मैंने एक्टिंग इंडस्ट्री छोड़ दी है। एक्ट्रेस ने बताया उन्होंने अभी अपने करियर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है और वो दीन-दुनिया में बैलेंस ढूंढने की कोशिश कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की 6 सीटों में एक भी हिंदू विधायक नहीं, BJP बोली- Congress बनी मुस्लिम लीग

Updated 20:53 IST, October 9th 2024