Published 19:39 IST, October 9th 2024
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की 6 सीटों में एक भी हिंदू विधायक नहीं, BJP बोली- Congress बनी मुस्लिम लीग
कांग्रेस ने जम्मू क्षेत्र में 29 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें एक सीट पर जीत मिली और कश्मीर में 5 सीट मिली हैं। खास बात ये है कि 6 विधायकों में एक भी हिंदू नहीं।
Jammu Kashmir Election Results: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की है। विपक्षी दलों का INDI गठबंधन केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली चुनी हुई सरकार बनाएगा, जहां उसने विधानसभा चुनावों में 90 में से 49 सीट हासिल की हैं। पांच साल पहले संविधान के अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इस चुनाव में जहां बीजेपी ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, तो कांग्रेस का अकेले दम पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।
जम्मू-कश्मीर की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) 42 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। NC को अपने दम पर बहुमत से सिर्फ छह सीट कम मिली हैं। कांग्रेस पार्टी ने छह सीट पर जीत हासिल की, जिनमें से पांच कश्मीर घाटी में हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं है, क्योंकि उसे जम्मू क्षेत्र में केवल एक सीट ही मिली। बीजेपी 29 सीट जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने 2014 के चुनाव में मिली 25 सीट के अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।
कांग्रेस की 6 सीटों में एक भी हिंदू विधायक नहीं
कांग्रेस ने जम्मू क्षेत्र में 29 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है। दो कार्यकारी अध्यक्षों सहित कांग्रेस के प्रमुख नेता चुनाव हार गए। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव गठबंधन में लड़ा था और 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से ज्यादातर जम्मू क्षेत्र में थे। कांग्रेस को कश्मीर में 5 सीट मिली हैं। खास बात ये है कि कांग्रेस के 6 विधायकों में से एक भी हिंदू नहीं है।
कांग्रेस का गिरा ग्राफ
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का ग्राफ 50 प्रतिशत गिर गया है। उसे केवल छह सीटें मिलीं, जबकि एक दशक पहले हुए चुनाव में कांग्रेस को 12 सीट मिली थी। वोट प्रतिशत की बात करें तो 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 18 फीसदी था, जो 2024 के चुनाव में गिरकर करीब 12 प्रतिशत रह गया।
बीजेपी ने कांग्रेस को बताया मुस्लिम लीग
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी हार कांग्रेस की हुई है। जम्मू क्षेत्र में उनका एक भी हिंदू उम्मीदवार नहीं जीता। यह नई मुस्लिम लीग है, जो कट्टर इस्लामवादियों और धुर वामपंथी कट्टरपंथियों से भरी हुई है।'
तीन महिला उम्मीदवार बनीं विधायक
जम्मू-कश्मीर चुनाव में इस बार केवल महिलाएं जीत विधानसभा पहुंची हैं। जिनमें पूर्व मंत्री सकीना मसूद, शमीमा फिरदौस (दोनों एनसी से) और शगुन परिहार (बीजेपी) शामिल हैं। साल 2014 के चुनाव में केवल दो महिलाएं विधानसभा में पहुंचीं थीं, जबकि 2008 में महबूबा मुफ्ती सहित तीन महिलाएं चुनाव जीतीं थीं।
बीजेपी की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को हरा दिया है। वह किश्तवाड़ विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं। कुलगाम जिले की डी.एच पोरा विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री सकीना मसूद को 36,623 वोट मिले और उन्होंने गुलजार अहमद डार को 17,449 वोटों के अंतर से हराया। नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक अन्य उम्मीदवार शमीम फिरदौस ने श्रीनगर जिले की हब्बाकदल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार भट को 9,538 वोटों से हराया।
(भाषा इनपुट के साथ)
Updated 19:39 IST, October 9th 2024