अपडेटेड 2 September 2024 at 22:55 IST
PAK की कंगाली... जब पायलट को खिड़की से निकल साफ करना पड़ा प्लेन का शीशा, VIDEO देख हो जाएंगे लोटपोट
Pakistan News: पाकिस्तान में कंगाली का एक और सबूत सामने आया है, जहां पायलट ही फ्लाइट का शीशा साफ करता नजर आ रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan Viral News: पाकिस्तान में छाई हुई कंगाली का नजारा अक्सर देखने को मिलता है। कभी आंटे की लूट, तो कभी गैस की। बीते दिन एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें मॉल में लोगों ने लूट मचा दी। अब एक और वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि पाकिस्तान में कंगाली किस कदर छाई हुई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पायलट खुद फ्लाइट का शीशा साफ कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के कलेश नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट का पायलट खुद अपनी विंडो सीट से बाहर निकलकर कांच साफ करता है और फिर अंदर जाकर बैठ जाता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। एक यूजर ने कहा कि भाई ये लोग बड़ी-बड़ी दो बिल्डिंग भी एक साथ साफ कर देते हैं।
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का है। हालांकि, वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन देखा जा सकता है कि फ्लाइट पर पाकिस्तानी झंडे का साइन भी बना हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का ही है। वीडियो में आसमान में घने काले बादल और बारिश दिखाई दे रही है, जिससे प्लेन की सामने की खिड़की धुंधली हो गई। बताया जा रहा है कि टेकऑफ से पहले कथित पायलट अपनी सीट से निकलकर खिड़की की सफाई कर रहा है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 September 2024 at 22:51 IST