अपडेटेड 2 September 2024 at 22:53 IST

'मैंने बाबर से कहा था, लेकिन उसने...', PCB के पूर्व चीफ के इस खुलासे से पाकिस्तान में मच जाएगी खलबली

अपने शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ समय से फजीहत करा रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम पर PCB के पूर्व चीफ जका अशरफ ने बड़ा खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
former pcb chief zaka ashraf big revelation about babar azam
बाबर आजम पर पूर्व PCB चीफ का बड़ा खुलासा | Image: PCB/AP

Pakistan News: पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में शर्मनाक प्रदर्शन, फिर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिट्टी पलीद और अब बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में घटिया प्रदर्शन।

दुनिया में सबसे बेहतर होने का दम भर वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को कोई इस समय खेलता हुआ देख लेगा तो यही कहेगा कि ये तो बच्चे हैं। सबसे ज्यादा फजीहत पाकिस्तान के वनडे और T20 कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की हो रही है, जिसे पाकिस्तान अपना सबसे बेहतर खिलाड़ी कहता है। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर बाबर पहले ही निशाने पर थे कि अब उनको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चीफ जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने बड़ा खुलासा किया है। 

'बाबर ने नहीं मानी बात'

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच PCB के पूर्व चीफ जका अशरफ (Zaka Ashraf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने अपने कार्यकाल के दौरान की एक अंदर की बात का खुलासा किया है। अशरफ (Ashraf) के मुताबिक बाबर आजम (Babar Azam) ने उनकी बात नहीं मानी थी। 

Advertisement

'खिलाड़ियों को नहीं हटाया'

PCB के पूर्व अध्यक्ष जाका अशरफ ने पाकिस्तान के एक टीवी न्यूज शो पर कहा कि उन्होंने कप्तान बाबर आजम को भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से हटाने का सुझाव दिया था, लेकिन बाबर ने सीधे मना कर दिया और उन खिलाड़ियों को टीम में चुना, जिसका पाकिस्तान को खामियाजा भुगतना पड़ा। नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा। 

Advertisement

जका अशरफ के इस खुलासे से पाकिस्तान में खलबली मच सकती है। बता दें कि जका अशरफ वहीं शख्स हैं, जिन्हें सियासत का शिकार होना पड़ा था। दरअसल पाकिस्तान में ये रिवाज रहा है कि जब भी टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में हारती है तो पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मच जाता है और वनडे वर्ल्ड और T20 वर्ल्ड कप में तो पाकिस्तान ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद जका अशरफ को PCB अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह मोहसिन नकवी PCB चीफ बने थे और अभी भी वहीं हैं। 

बाबर आजम लगातार फ्लॉप 

खुद को दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में गिनने वाले बाबर आजम पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। फिर चाहे आप 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की बात करें, 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की या बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की। चलिए हम ज्यादा पीछे नहीं जाते, मौजूदा टेस्ट सीरीज पर ही नजर डाल ली जाए तो पता चलता है कि बाबर (Babar) ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस वक्त जारी दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 18 गेंदों पर 11 और 77 गेंदों पर 31 रन बनाए हैं, जबकि पहले मैच की पहली पारी में वो जीरो पर आउट हुए थे और दूसरी पारी में 50 गेंदों पर 22 रन बनाए थे। यानि 2 मैचों में उन्होंने महज 64 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL में RCB को दिया था गच्चा, अब पछता रहा ये खिलाड़ी; करनी पड़ रही 10 से 6 की प्राइवेट नौकरी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 September 2024 at 22:51 IST