अपडेटेड 24 April 2025 at 14:54 IST

BREAKING: भारत के एक्शन से थर्राया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बुलाई NSC की बैठक, ISI चीफ समेत सेना के तीनों प्रमुख कर रहे मंथन

भारत ने तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है और पाक नागरिकों की वीजा छूट को खत्म करके 48 घंटे में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम जारी कर दिया।

shahbaz-sharif-meeting
BREAKING: भारत के एक्शन से थर्राया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बुलाई NSC की बैठक, ISI चीफ समेत सेना के तीनों प्रमुख कर रहे मंथन | Image: Republic

Pakistan Trembled with India's Action: मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत बहुत आतंकवाद को लेकर बहुत अक्रामक मूड में है। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। भारत ने तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा छूट को खत्म करके उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। वहीं भारत के लिए गए ताबड़तोड़ फैसलों के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। भारत के एक्शन से पाकिस्तान थर्रा गया है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने NSC की तत्काल बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ पाकिस्तान ऑर्मी के तीनों सेना प्रमुख और आईएसआई के चीफ भी शामिल हैं। दोनों देशों के बीच एक बार फिर से तनाव चरम पर है। 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लिए गए कड़े फैसलों, खासकर सिंधु जल संधि के स्थगन, से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत के इस 'वॉटर स्ट्राइक' ने पाकिस्तान को रणनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर झकझोर कर रख दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख, सेना के तीनों अंगों – थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों के साथ गहन मंथन चल रहा है।

भारत के एक्शन पर पाकिस्तान में मची खलबली

भारत के इस एक्शन को लेकर पाकिस्तान अब अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहा है, और आंतरिक सुरक्षा व विदेशी नीति के लिहाज से अहम फैसले लिए जा सकते हैं। भारत द्वारा जल प्रवाह को रोकने की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना की चिंताएं कई गुना बढ़ गई हैं, क्योंकि इसका असर न केवल आंतरिक हालातों पर पड़ सकता है, बल्कि यह भू-राजनीतिक संतुलन को भी प्रभावित कर सकता है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत का सबसे महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम था सिंधु जल संधि को स्थगित करना। सिंधु जल संधि, जो दोनों देशों के बीच पानी के बंटवारे से जुड़ी है, अब स्थगित कर दी गई है, जिससे पाकिस्तान को न केवल पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि कई क्षेत्रों में बिजली संकट भी उत्पन्न हो सकता है।
 

पीएम मोदी का आतंकवाद को खुला चैलेंज, मधुबनी में बोले- मिट्टी में मिला देंगे

वहीं भारतीय प्रलधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद पहली बार बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायती राज दिवस पर मधुबनी पहुंचे थे। यहां पहले तो पीएम मोदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी फिर खुले मंच से आतंक के खात्मा की कसम खाई। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम की धरती को जिन आतंकियों को रक्‍तरंजित किया और जिन्‍होंने इसकी साजिश रची है उन्‍हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्‍होंने कल्‍पना में भी नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों के जमीन को अब मिट्टी में मिलाने का वक्‍त आ गया है।
 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः EXPLAINER/ पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की 'वाटर स्ट्राइक', अब टूटेगी पाक की कमर

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 14:31 IST