अपडेटेड 11 March 2025 at 23:50 IST

Pakistan Train Hijack: बलूच विद्रोहियों ने पाक सरकार के सामने रखी शर्त, BLA ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Pakistan Train Hijack: ट्रेन हाईजैक करने के बाद अब बलूच विद्रोहियों ने पाक सरकार के सामने शर्त रखी है। BLA ने पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

Pakistan Train Hijack: First Visuals Capture Exact Moment Baloch Terrorists Open Fire at Jaffar Express
ट्रेन हाइजैक करने के बाद BLA ने पाकिस्तान सरकार के सामने रखी शर्त। | Image: X

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में आज ट्रेन हाईजैक कर, 182 लोगों को बंधक बनाने के बाद अब बलूच विद्रोहियों ने पाक सरकार के सामने शर्त भी रखी है। इसके साथ ही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है।

BLA ने 214 लोगों को बंधक बना रखा है। हालांकि, पहले जानकारी सामने आई थी कि करीब 182 लोगों को बंधक बनाया गया है। वहीं अब पाकिस्तान सरकार के सामने शर्त रखते हुए बलूच विद्रोहियों ने कहा है कि युद्ध के नियमों के तहत, इन 214 बंधकों को युद्ध बंदी माना जाता है और बीएलए बंधकों की अदला-बदली के लिए तैयार है। पाकिस्तान को बलूच राजनीतिक कैदियों, जबरन गायब किए गए लोगों और राष्ट्रीय प्रतिरोध कार्यकर्ताओं को तुरंत और बिना शर्त रिहा करने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।

BLA के प्रवक्ता ने कहा, "बलूच लिबरेशन आर्मी के स्वतंत्रता सेनानियों ने योजनाबद्ध सैन्य रणनीति और आक्रामक बढ़त के जरिए आठ घंटे की लड़ाई के बाद कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना की जमीनी और हवाई टुकड़ियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। कई घंटों तक चली झड़पों में अब तक 30 से ज्यादा दुश्मन सैनिक मारे जा चुके हैं, कई अन्य घायल हुए हैं जबकि कब्जा करने वाली सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।"

BLA ने पाक सरकार को 48 घंटे का दिया समय

प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीएलए ने पिछले आठ घंटों से ट्रेन और सभी बंधकों पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा है। युद्ध के नियमों के तहत, इन 214 बंधकों को युद्ध बंदी माना जाता है और बीएलए कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है। कब्जे वाले पाकिस्तान राज्य को बलूच राजनीतिक कैदियों, जबरन गायब किए गए लोगों और राष्ट्रीय प्रतिरोध कार्यकर्ताओं को तुरंत और बिना शर्त रिहा करने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।

Advertisement

बंधकों में सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस और खुफिया अधिकारी समेत अन्य शामिल

BLA प्रवक्ता ने आगे लिखा कि सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस और खुफिया अधिकारियों सहित 214 पाकिस्तानी कर्मियों को बीएलए द्वारा पूर्ण सुरक्षा और युद्ध के नियमों के अनुसार रखा जा रहा है। यदि निर्धारित समय के भीतर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं या यदि इस दौरान कब्जा करने वाला राज्य कोई सैन्य कार्रवाई करने का प्रयास करता है तो सभी युद्ध बंदी निष्प्रभावी हो जाएंगे और ट्रेन पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी। परिणामों के लिए पाकिस्तानी सेना पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। यह घोषणा अंतिम और अपरिवर्तनीय है। कब्जा करने वाले दुश्मन को चेतावनी दी जाती है कि बीएलए अपने द्वारा लिए गए हर निर्णय को प्रभावी ढंग से और तुरंत लागू करने में पूरी तरह सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: Train Hijack: भारत ने NSG कमांडो उतार कर 26/11 हमले का दिया था जवाब... तो जानिए कितनी ताकतवार है PAK आर्मी? कैसे करेगी सामना

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 23:50 IST