पब्लिश्ड 19:20 IST, January 31st 2025
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, चलती गाड़ी अचानक हवा में उछल गई, कई बोगियां हुईं डिरेल; खतरनाक VIDEO
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। चलती ट्रेन अचानक से हवाल में उछली और तीन बोगियां डिरेल हो गई।
Pakistan Train Accident : पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। ये ट्रेन लाहौर से कराची जा रही थी, उसी दौरान ये घटना घटी। हालांकि, तसल्ली वाली बात ये है कि इस हादसे में जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन के डिरेल होने का वीडियो भी सामने आया है।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की पटरी से उतरी तीन बोगियों में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। लाहौर से कराची जाते समय शेखपुरा शहर के पास शाहदरा पुल पर शुक्रवार को शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसके बाद बचाव सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। घटना के कारण ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन लाहौर से कराची के लिए रवाना हुई थी।

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
वहीं एक अन्य मामले में पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर समेत दो सुरक्षाकर्मी मारे गए। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बताया कि यह मुठभेड़ 29 जनवरी की रात को सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के दौरान हुई।

पाकिस्तानी सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया
सेना ने बताया कि अभियान के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गये सुरक्षाकर्मियों की पहचान रावलपिंडी के 29 वर्षीय मेजर हमजा इसरार और नसीराबाद के 26 वर्षीय सिपाही मुहम्मद नईम के रूप में हुई है।

इस अभियान में सैनिकों की टुकड़ी की अगुवाई कर रहे थे। सेना ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने छह आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
(इनपुट भाषा)
अपडेटेड 21:00 IST, January 31st 2025