अपडेटेड 3 June 2025 at 14:51 IST
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिक टॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 17 साल की सना को किसी ने उसी के घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सना की हत्या के बाद उसका आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें में वो दोस्तों के साथ-साथ अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रही है।
सना यूसुफ एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार थीं जिनकी लाखों फैन फॉलोइंग थी। उनके इंस्टाग्राम पर 496K फॉलोअर्स हैं और उन्होंने पेड कोलेबोरेशन के लिए एक अलग अकाउंट तक बना रखा था। महज 17 साल की उम्र में सना ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी। शायद ये चीज उनके किसी दुश्मन को खल गई और उनसे अपनी दुश्मनी निकालते हुए उनकी जान ही ले ली। सना की जिस तरीके से बेहरमी से हत्या की गई उससे कई सवाल खड़े होते हैं। मगर हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है और न ही हत्या की वजह सामने आई है।
हत्या के कुछ ही घंटों पहले ही सना यूसुफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जन्मदिन का जश्न मनाते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही है। इस दौरान सना काफी खुश नजर आ रही है। बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सीधा उनके कत्ल की खबर आई है। अब सना यूसुफ के आखिरी वीडियो पर फैंस मायूसी जताते हुए नजर आ रहे हैं और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हमलावर सना यूसुफ घर में दाखिल हुआ और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर फरार हो गया। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि हमलावर अकेला था या उसके साथ और भी लोग थे। मिली जानकारी के मुताबिक, सना मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थी। वो एक सोशल वर्कर की बेटी थीं। सना अपने अकाउंट्स पर चित्राली की परंपराओं की झलक दिखाती थीं और उसके साथ ही वो प्रेरक वीडियो और फनी रील्स भी फैंस के साथ साक्षा करती थी।
बताया जा रहा है कि सना यूसुफ को 2 गोलियां मारी गई थी, उन्होंने उसी वक्त दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने सना यूसुफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में भेज दिया। पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में TikTok स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या, गोलियों को छलनी हुआ पूरा शरीर
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 14:51 IST