Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 14:36 IST

पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद में TikTok स्‍टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या, गोलियों को छलनी हुआ पूरा शरीर

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हमलावरसना यूसुफ घर में दाखिल हुआ और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं

Advertisement
famous TikTok star 17 year old sana yusuf shot dead in Islamabad
पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद में TikTok स्‍टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या, गोलियों को छलनी हुआ पूरा शरीर | Image: Social Media

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हमलावर सना यूसुफ घर में दाखिल हुआ और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर फरार हो गया। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि हमलावर अकेला था और उसके साथ और भी लोग थे। हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है और न ही हत्या की वजह सामने आई है। सना यूसुफ एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार थीं जिनकी लाखों फैन फॉलोइंग थी

घटना के बाद पुलिस ने सना यूसुफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में भेज दिया। हत्या के पीछे की मंशा का पता लगाने और आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस जांच जारी है। घटना के बारे में बात करते हुए पुलिस ने कहा, "संदिग्ध ने घर में घुसकर कई गोलियां चलाईं और फिर मौके से भाग गया।" सना की हत्या ने सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला दिया है। कई लोगों ने त्वरित कार्रवाई, न्याय और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग की है।

कौन हैं पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसुफ?

सना यूसुफ पाकिस्तान के चित्राल की रहने वाली थीं जो परिवार के साथ इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13 में रहती थीं। 17 साल की सना जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थीं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए वह पिता की तरह महिलाओं के अधिकारों के बारे में बात करती थीं। सना लाइफस्टाइल, कल्चरल अवेयरनेस और एजुकेशनल मैसेज से जुड़े पोस्ट करती थीं। 

आज के युवाओं के बीच सना यूसुफ काफी पॉपुलर थीं। उनके पास इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग थी। इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 5 लाख 3 हजार लोग फॉलो करते थे। उनका पेड एड वाला इंस्टाग्राम अकाउंट अलग था जिस पर 91.3 हजार फॉलोअर्स थे। उन्होंने बीते दिन ही अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आई थीं।

मनोरंजन से परे सना ने ब्रांडों के साथ सहयोग किया और अपनी बढ़ती डिजिटल उपस्थिति का इस्तेमाल लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए किया।  सना की अचानक मौत से सोशल मीडिया पर उनके यूजर गमगीन हैं। वह स्टार को याद करते हुए संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का खेल खत्म, आतंकी अब्दुल अजीज की मौत

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 10:13 IST