अपडेटेड 11 January 2026 at 20:49 IST
चिकन 840, चावल 320, संतरा 222 रु KG! पाकिस्तान में खाने के लाले और मसूद अजहर दे रहा भारत को धमकी; भीख मांगने की कागार पर PM शहबाज
Pakistan: कंगाल पाकिस्तान फटेहाली की दहलीज पर नजर आ रहा है। कर्ज के भारी बोझ तले दबे देश के हाल-बेहाल है। आलम ये है कि शहबाज शरीफ के देश में खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हो गई हैं कि आम जनता की पहुंच से बाहर होती दिख रही है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Pakistan: पाकिस्तान की आर्थिक हालत बदहाल है। अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, UAE, मलेशिया, वर्ल्ड बैंक और IMF समेत अन्य से लोन के लिए हाथ फैलाने के बावजूद शहबाज शरीफ के देश का आर्थिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां की आम जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। अब ताजा जानकारी में सामने आया है कि 'कंगालिस्तान' में चिकन से लेकर चावल तक और गेहूं से खाद्य तक की कीमतों में तगड़ा उछाल आया है।
पाकिस्तानी मीडिया Dawn की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी मुल्क में लगातार साप्ताहिक महंगाई दर बढ़ती ही जा रही है। लगातार 23वें हफ्ते में इजाफा देखा गया है। यहां संवेदनशील मूल्य सूचकांक यानी SPI बेस्ड शॉर्ट टर्म महंगाई दर 8 जनवरी को खत्म हुआ। इसमें साप्ताहिक आधार पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बदलाव को मापा जाता है।
इन चीजों के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
इसमें पाया गया कि चीनी, आटा, चावल और चिकन समेत अन्य जरूरी सामान की खुदरा कीमतों में वृद्धि के चलते सालाना आधार पर 3.20 प्रतिशत बढ़ी है। शुक्रवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो SPI बेस्ड महंगाई सप्ताह दर सप्ताह बढ़ती ही जा रही है। आटा, चिकन, बासमती चावल, लहसुन, मिर्च पाउडर, चीनी, चाय, जलाऊ लकड़ी और ब्रेड के दाम में पिछले हफ्ते की तुलना में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई है।
इससे इतर सालाना आधार पर पाकिस्तान में जिन वस्तुओं के दामों में सबसे अधिक उछाल दर्ज किया गया है उसमें- गेहूं का आटा, पहली तिमाही के लिए गैस के दाम, केले और जलाऊ लकड़ी, मिल्क पाउडर, अंडे और मिर्च समेत तमाम अन्य वस्तुएं शामिल हैं। ये जानकारी Dawn की रिपोर्ट में दी गई हैं।
Advertisement
थाली पर भी पड़ रहा महंगाई का असर
पाकिस्तान में महंगाई का असर आम लोगों की जेब के साथ-साथ उनकी थाली पर भी पड़ रहा है। चिकन-चावल और बाकी जरूरी खाने की चीजें थाली से गायब होती दिख रही है। Livingcost.Org की वेबसाइट पर अपडेट किए गए रेट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में खानपान की चीजों के दाम कितने हैं चलिए बताते हैं। इनमें कुछ बदलाव हो सकते हैं।
आम आदमी की पहुंच से दूर ये चीजें
चावल-1.12 डॉलर (लगभग 320 PKR)
चिकन ब्रेस्ट- 2.99 डॉलर (लगभग 840 PKR)
दूध (1 लीटर)- 0.78 डॉलर (219 PKR)
ब्रेड का पैकेट (500g)- 163 PKR
12 अंडे- 317 PKR
टमाटर प्रति किलो- 140 PKR
आलू प्रति किलो- 95 PKR
प्याज प्रति किलो- 121 PKR
Advertisement
फलों की कीमतों में कितना उछाल?
सेब प्रति किलो- 300 PKR
1 दर्जन केले- 174 PKR
1 किलो संतरा- 222 PKR
मसूद अजहर की गीदड़भभकी
गौरतलब है कि एक तरफ पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ वहां मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर गीदड़भभकी दे रहा है। अजहर का दावा है कि उसके पास हजारों आत्मघाती हमलावर हैं, जो हमले के लिए तैयार बैठे हैं। हालांकि इस ऑडियो के जारी होने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह ऑडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल के दिनों में भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की थी।
इस ऑडियो में अजहर शहादत की बात करते हुए अपने समर्थकों को उकसाने की कोशिश करता नजर आता है। ऑडियो में मसूद अजहर कहता है- ‘ये एक नहीं, दो नहीं, सौ नहीं, ये हजार भी नहीं हैं अगर पूरी तादाद बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में शोर मच जाएगा।’
बता दें कि UN (संयुक्त राष्ट्र) की जारी आतंकियों की लिस्ट में शामिल मसूद अजहर का हाथ भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों के पीछे बताया जाता रहा है। इनमें 2016 का पठानकोट एयरबेस हमला और 2019 का पुलवामा हमला शामिल है, जिसमें 44 CRPF जवान शहीद हुए थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 20:49 IST