अपडेटेड 11 January 2026 at 17:31 IST

AUDIO-'सुसाइड बॉम्‍बर की तादाद बताई तो भूचाल आ जाएगा...',मसूद अजहर ने दी गीदड़भभकी, क्या भूल गया IAF की मार और लाशों की गिनती?

मसूद अजहर ने दावा किया है कि उसके संगठन के पास हजारों आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर का पाकिस्‍तान से एक ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संदेश में मसूद अजहर ने दावा किया है कि उसके संगठन के पास हजारों आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि इस ऑडियो के जारी होने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह ऑडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल के दिनों में भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की थी।

मसूद अजहर के मुताबिक ये आतंकी किसी भी समय हमलों के लिए तैयार रहते हैं। वह इस ऑडियो में शहादत की बात करते हुए अपने समर्थकों को उकसाने की कोशिश करता नजर आता है। ऑडियो में मसूद अजहर कहता है- ‘ये एक नहीं, दो नहीं, सौ नहीं, ये हजार भी नहीं हैं अगर पूरी तादाद बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में शोर मच जाएगा।’ मसूद अजहर की आवाज में उकसावा साफ सुना जा सकता है।

ऑडियो में क्या-क्या बोल हा भारत का ‘दुश्‍मन नंबर 1’

मसूद अजहर ऑडियो क्लिप में ये बोलते सुनाई दे रहा है कि इस मजमे में अल्लाह के वो फिदाई मौजूद है जो रात के तीन बजे उठ के सिर्फ अल्लाह से शहादत मांगते हैं। ना ये कहते हैं कि कर्जे उतर जाए ना ये कहते हैं कि बीवी मिल जाए ना ये कहते हैं मकान मिल जाए ना ये कहते हैं दुकान मिल जाए ना ये कहते हैं बच्चे आज्ञाकारी बन जाए ना ये कहते हैं यूरोप का वीजा मिल जाए ना ये कहते हैं अमरीका का वीजा मिल जाए ना ये अल्लाह से गाड़ी मांगते हैं ना नई नई तर्ज का मोटरसाइकिल मांगते है ना अल्लाह ताला से आईफोन मांगते है।

Advertisement

ये अल्लाह से कहते हैं अल्लाह शहादत दे दे। हम अमीर के दिल में डाल दे मुझे पहले नंबर पर कर दे मुझे आगे कर दे तरह तरह की सिफारिशें कराते हैं। आतंकी ने कहा, मुझे खत लिख-लिख के धमकियां देते हैं कि हमें जल्दी भेज दो वरना ये हो जाएगा वरना वो हो जाएगा। मुझे अल्लाह का वास्ता देकर कहते हैं हमें जल्दी आगे भेज दो, हमें जल्दी आगे भेज दो मुझे रसूल के वास्ते दे के कहते हैं हमें जल्दी आगे भेज दो मुझे मदीना शरीफ की दुआएं देकर कहते हैं अल्लाह आपको मदीना दिखाए मुझे जल्दी आगे भेज दो। कभी क्या तरीका इख्तियार करते हैं, कभी क्या तरीका इख्तियार करते हैं रब से मुलाकात का इनको इतना शौक है। इतना शौक है ये एक नहीं है, ये दो नहीं है ये एक सौ नहीं है ये तीन सौ नहीं है ये एक हजार नहीं है। बता दूंगा तो कल दुनिया के मीडिया पर शोर मत जाएगा।

2019 से बिल में छिपा है मसूद अजहर, नहीं आता सार्वजनिक कार्यक्रमों में
 

Advertisement

गौरतलब है कि मौलाना मसूद अजहर को साल 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से किसी ने नहीं देखा है। 2019 में बहावलपुर स्थित उसके ठिकाने पर एक जोरदार बम धमाका हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। इसके बाद से उसके सार्वजनिक जीवन से गायब रहने की बात कही जाती है। कई रिपोर्टों में दावा किया जाता रहा है कि किसी गुप्त ठिकाने पर है ऐसे ऑडियो संदेश देता रहता है। इसका मकसद डर फैलाना, समर्थकों का मनोबल बढ़ाना और अपनी कमजोर स्थिति को छिपाना होता है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ऐसे बयानों पर लगातार नजर रखे हुए हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्क बताई जा रही हैं।

भारत और ग्लोबल सिक्योरिटी एजेंसियों की नजर

मसूद अजहर भारत, अमेरिका और UN की ओर से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित है। पठानकोट, पुलवामा सहित कई बड़े आतंकी हमलों में उसका नाम सामने आ चुका है। सिक्‍योरिटी एजेंसियों का कहना है कि इस तरह के भड़काऊ भाषणों का मकसद युवाओं को आतंक की ओर धकेलना और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। वह ज्यादा से ज्यादा युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी बनाना चाहता है।

इसे भी पढ़ें- खामेनेई की फोटो जलाई, पूरे टशन में उसी आग से सुलगाई सिगरेट...ईरान में ऐसा क्यों कर रहीं महिलाएं? पूरी दुनिया में हो रही इस 'इंकलाब' की चर्चा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 17:28 IST