अपडेटेड 14 March 2025 at 18:59 IST
72 घंटे में तीन बार दहला पाकिस्तान, पहले ट्रेन हाईजैक, फिर आर्मी बेस पर हमला; अब रमजान में जुमे के दिन में मस्जिद में धमाका
Pakistan: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान के आजम वारसाक बाजार में एक मस्जिद में धमाका हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Pakistan : पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान के आजम वारसाक बाजार में एक मस्जिद में धमाका हुआ है। इस धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम और कई अन्य लोग घायल हो गए। धमाके के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं। धमाके में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की संभावना है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ है। नमाज के लिए मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ जमा हुई थी, उसी दौरान मौलाना के भाषण देने वाले मंच के नीचे लगाए गए मंच के नीचे धमाका हो गया। धमाके के बाद मस्जिद में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
गुरुवार को सेना के कैंप पर हुआ था आत्मघाती हमला
इससे पहले कल 13 मार्च को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला (Suicide attack on Pakistan army camp) हुआ। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड बॉम्बर ने आर्मी बेस के अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया जिसमें सैन्य शिविर का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया। ये हमला दक्षिण वजीरिस्तान से सटे टैंक जिले के जंडोला तहसील में पाकिस्तानी सेना के कैंप हुआ था।
Advertisement
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, तहरीक तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादी ने टैंक के जंडोला में फ्रंटियर कोर फोर्ट पर हमला किया, जिसकी शुरुआत गेट पर आत्मघाती बम विस्फोट से हुई, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक हमले को विफल कर दिया, घुसपैठ को रोका और सभी 10 टीटीपी हमलावरों को मार गिराया है।
बलूच विद्रोहियों ने जाधव एक्सप्रेस को किया हाईजैक
Advertisement
वहीं 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान के क्वेटा शहर से सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन बोलान के मस्काफ इलाके में पहुंची और यहां से ये 8 नंबर की टनल को क्रॉस करने के लिए धीमी रफ्तार में आगे बढ़ी तभी ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ। विद्रोहियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। BLA ने ट्रेन पर गोलीबारी की और उसके बाद जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। 9 कोच वाली इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री और कर्मचारी सवार थे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 18:52 IST