अपडेटेड 13 March 2025 at 19:58 IST
BIG BREAKING: 50 घंटे में दूसरी बार दहला पाकिस्तान, अब मिलिट्री बेस पर आत्मघाती हमला; दिखीं कई लाशें
Pakistan: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक होने के बाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
Pakistan : बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक होने के बाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला (Suicide attack on Pakistan army camp) हुआ है। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड बॉम्बर ने आर्मी बेस के अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया जिसमें सैन्य शिविर का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया। ये हमला दक्षिण वजीरिस्तान से सटे टैंक जिले के जंडोला तहसील में पाकिस्तानी सेना के कैंप हुआ है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, तहरीक तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादी ने टैंक के जंडोला में फ्रंटियर कोर फोर्ट पर हमला किया, जिसकी शुरुआत गेट पर आत्मघाती बम विस्फोट से हुई, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक हमले को विफल कर दिया, घुसपैठ को रोका और सभी 10 टीटीपी हमलावरों को मार गिराया है।
बलूच विद्रोहियों ने जाधव एक्सप्रेस को किया हाईजैक
11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान के क्वेटा शहर से सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन बोलान के मस्काफ इलाके में पहुंची और यहां से ये 8 नंबर की टनल को क्रॉस करने के लिए धीमी रफ्तार में आगे बढ़ी तभी ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ। विद्रोहियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। BLA ने ट्रेन पर गोलीबारी की और उसके बाद जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। 9 कोच वाली इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री और कर्मचारी सवार थे।
Advertisement
BLA और PAK सेना के अलग-अलग दावे
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि 24 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी के 33 विद्रोहियों को पाक सेना ने मार गिराया है और सभी 212 बंधकों को रिहा करा लिया गया है, इनमें महिलाएं, बूढ़ें और बच्चे शामिल थे। पाकिस्तानी सेना के दावों को झुठलाते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा बंधक हैं।
Advertisement
बीएलए के कब्जे में कई पाकिस्तानी सैन्यकर्मी बंधक
The Bolan News ने स्थानीय सूत्रों के हवाले के दावा किया है कि बीएलए ने अभी भी कई पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को बंधक बना रखा है। जवाब में, पाकिस्तानी सेना ने बड़े पैमाने पर जमीनी और हवाई अभियान शुरू किया है, जिससे इलाके तक सभी पहुंच बंद हो गई है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 19:29 IST