अपडेटेड 20 March 2024 at 20:05 IST

पाकिस्तान से बड़ी खबर, ग्वादर पोर्ट पर एक के बाद एक कई धमाके; 8 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के इलाके में कई विस्फोट भी हुए हैं।

Gwadar Port Authority complex
Gwadar Port Authority complex under attack. | Image: X

Pakistan News: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि भारी हथियारों से लैस बलूच आतंकवादी ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में जबरन घुस गए और गोलीबारी की। इसके अलावा पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के इलाके में कई विस्फोट भी हुए हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की और 8 आतंकियों को मार गिराया।

ये है पूरा मामला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भारी हथियारों से लैस बलूच उग्रवादी बुधवार को ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में जबरन घुस गए और गोलीबारी की। मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली। ‘डॉन डॉट कॉम’ ने मकरान आयुक्त सईद अहमद उमरानी के हवाले से बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची, जहां भीषण गोलीबारी जारी है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सुरक्षा बलों ने ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण (जीपीए) परिसर पर हमले को नाकाम कर दिया और आठ हमलावरों को मार गिराया। खबर में कहा गया है कि बंदरगाह परिसर में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान हमलावर मारे गये ।

अखबार की खबर के मुताबिक प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के माजिद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान में लंबे समय से हिंसा छिड़ी है। पूर्व में बलूच विद्रोही समूहों ने 60 अरब अमेरिकी डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं।

Advertisement

सीपीईसी के अंतर्गत कई परियोजनाओं में हजारों चीनी नागरिक पाकिस्तान में काम कर रहे हैं। अलगाववादी बीएलए बलूचिस्तान में चीन के निवेश का विरोध करता है और चीन और पाकिस्तान पर संसाधन संपन्न प्रांत के शोषण का आरोप लगाता है।

पाकिस्तान में एक खदान में विस्फोट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में घातक गैस विस्फोट के बाद एक कोयला खदान धंस गई और इस हादसे में कम से कम 12 खनिकों की मौत हो गई। आठ खनिकों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह घटना हरनाई जिले के जरदालो इलाके में हुई।

Advertisement

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना-जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा में चलाया जॉइंट ऑपरेशन, 4 हैंड ग्रेनेड के साथ एक गिरफ्तार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 19:12 IST