अपडेटेड 6 May 2025 at 13:22 IST

खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों को अमेरिका भेजो जो पब में जाकर...भारत के खौफ से बिलबिलाया पाकिस्‍तान; देने लगा अजीब सलाह‍- VIDEO

पाकिस्‍तान के वरिष्‍ठ पत्रकार और नवाज शरीफ के करीबी माने जाने वाले नजम सेठी का एक बयान वायरल हो रहा है। इस बयान की दुनियाभर में आलोचना हो रही है।

Najam Sethi’s Sexist 'Send Women to Pubs' Remark to Counter India’s Diplomacy in US Sparks Backlash
खूबसूत पाकिस्तानी लड़कियों को अमेरिका भेजो जो पब में जाकर...भारत के खौफ से बिलबिलाया पाकिस्‍तान; देने लगा अजीब सलाह‍- VIDEO | Image: Republic

जब कोई देश तनाव और कूटनीतिक चुनौतियों से जूझ रहा होता है तो ऐसे में उसके नेताओं और विशेषज्ञों से जिम्‍मदारी भरे बयान की उम्मीद की जाती है। लेकिन बात जब पाकिस्तान के नेताओं और विशेषज्ञों की हो क्या ही कहा जाए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में बढ़ते तनाव  के बीच पाकिस्‍तान के वरिष्‍ठ पत्रकार और नवाज शरीफ के करीबी माने जाने वाले नजम सेठी का एक बयान वायरल हो रहा है। इस बयान की दुनियाभर में आलोचना हो रही है।

वायरल वीडियो में नजम सेठी को एक विवादित बयान देते सुना जा सकता है। वो कहते हैं कि पाकिस्तान को ऐसी महिलाएं अमेरिका भेजनी चाहिए, जो पब जा सकें, थिंक टैंक्स में आसानी से घुल-मिल सकें और ‘अपने आकर्षण’ से अमेरिकी नीति निर्माताओं को प्रभावित कर सकें। सेठी का यह बयान न केवल महिला गरिमा के खिलाफ है, बल्कि पाकिस्तान की कूटनीतिक सोच पर भी सवाल खड़े करता है।

जानिए और क्‍या बोल गए नजम सेठी

पाकिस्तानी पत्रकार और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने Samaa TV पर कहा, “हमारे राजनयिक इतने सक्षम नहीं हैं कि भारत जैसे कूटनीतिक हमले का जवाब दे सकें। हमें NGO और विदेशी मामलों में अनुभवी लोगों, खासकर महिलाओं को सामने लाना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “आपको वहां के कल्चर की समझ होनी चाहिए। पब में जाकर बातचीत करनी पड़ती है, थोड़ा ह्यूमर और आकर्षण भी चाहिए। यही असली कूटनीति है।”

Advertisement

पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने की थी 'सेक्‍स स्‍लेव' की बात

पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट से छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है जिसे देख आपका खून खौल उठेगा। इस वीडियो में होस्ट पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मुबाशिर लुकमान से पूछता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ गई तो उसकी ख्वाहिश क्या होगी। इसके जवाब में मुबाशिर ने कहा- “मैं सरकार से पूछना चाहूंगा कि अगर इंडियन एक्ट्रेस को हम सेक्स स्लेव बनाना चाहें तो क्या इसकी इजाजत है। मेरी ख्वाहिश शहादत की नहीं है। मेरी ख्वाहिश गाजी होने की है।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें- अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता की लोकेशन जानता है बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम? इस ऐप का इस्‍तेमाल कर की बात, जैनब को भी किया कनेक्ट

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 13:22 IST