अपडेटेड 6 May 2025 at 11:32 IST

अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता की लोकेशन जानता है बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम? इस ऐप का इस्‍तेमाल कर की बात, जैनब को भी किया कनेक्ट

प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट मामले में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
Atiq Ahmed wife shaista Parveen ashraf wife Zainab Fatima talks guddu muslim
अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता का लोकेशन जानता है बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम? इस ऐप का इस्‍तेमाल कर की बात, जैनब को भी किया कनेक्ट | Image: Social Media

Shaista Parveen Latest Update: प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट मामले में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम (Guddu Muslim) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पता चला है कि गुड्डू मुस्‍लिम ने अतीक अह‍मद (Atiq Ahmed) के छोटे भाई असरफ (Ashraf) की पत्‍नी जैनब फातिमा (Zainab Fatima) से कॉन्‍टेक्ट किया है। गुड्डू मुस्‍लिम ने दुबई ( Dubai ) से BOTIM APP के जरिए जैनब से बात की थी। बताया यह भी जा रहा है कि जैनब के संपर्क में आने के बाद गुड्डू ने अतीक अहमद की फरार बीबी शाइस्‍ता परवीन से भी बात की। बात कराने के पीछे कौशांबी में मौजूद अतीक के खास गुर्गे का रोल सामने आया है। इस इनपुट के बाद जांच एजेंसियों ने अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम दो दिनों से कौशांबी-प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है। आपको बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम है। दो साल पहले माफिया अतीक अहमद के खिलाफ गवाही देने वाले उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही राघवेंद्र और संदीप निषाद की हत्या हो गई थी। साल 2023 में 24 फरवरी की शाम को ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीनों की सरेआम हत्या कर दी गई थी। फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पकड़े गए तो कुछ मुठभेड़ में मारे गए। लेकिन अभी भी कई आरोपी फरार हैं। जिनमें पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं।

शाइस्‍ता परवीन पर है 50 हजार का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश्‍ रचने वाली अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है। इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्‍नी जैनब पर भी इनाम घोषित है। पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बहनोई अखलाक, अधिवक्ता खाल सौलत हनीफ, अधिवक्ता विजय मिश्रा, मुस्लिम छात्रावास में रहने वाले सदाकत, अतीक के गुर्गे नियाज अहमद, मो. सजर, अरशद कटरा उर्फ अरशद खान, कैस अहमद और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Advertisement

फरारी के दौरान दिल्‍ली में 7 महीने रुकी थी शाइस्‍ता परवीन

50 हजार रुपए की इनामी और माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी लेडी डॉन शाइस्‍ता परवीन के लोकेशन को लेकर कुछ दिनों पहले पुलिस को बड़ी जानकारी मिली थी। गिरफ्तार हुए अतीक अहमद के भांजे जका ने पुलिस को बताया था कि फरारी के दौरान शाइस्‍ता परवीन ने कई मह‍ीने तक दिल्‍ली में अपना ठिकाना बनाया था। उसने बताया कि पुलिस की टीम जब शाइस्‍ता को यूपी, बिहार और उत्तराखंड में खोज रही थी तब वो दिल्ली में छिपी थी।

Advertisement

जानकारी के बाद से पुलिस की टीमों ने दिल्ली में माफिया की पत्नी की खोजबीन जारी रखी है। जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल सका।

क्‍या है BOTIM APP?

बोटिम एक मैसेजिंग ऐप है जो आपको दुनिया भर के लोगों के साथ मुफ्त में वीडियो और वॉयस कॉल करने और टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और अन्य फाइलें भेजने की सुविधा देता है। यह ऐप 4G, 5G या वाई-फाई कनेक्शन पर काम करता है और इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी है, जो आपकी बातचीत को सुरक्षित बनाता है। 

इसे भी पढ़ें- गजब का इश्‍क है! 11 साल की उम्र में जीजा से हुई शादी, ससुराल में देवर से हो गया प्‍यार; दोनों ने साथ में कर दिया 'कांड'
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 11:16 IST