अपडेटेड 14 August 2025 at 11:53 IST
डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर की गलबहियों के बीच शहबाज शरीफ की एंट्री, अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने फिर क्यों गिड़गिड़ाए?
राष्ट्रपति ट्रंप और आसिम मुनीर के साथ बढ़ती नजदीकियों के बीच अब पीएम शहबाज शरीफ की एंट्री हुई है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से गिड़गिड़ाते हुए बड़ी अपील की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
अमेरिका का साथ मिलने के बाद पाकिस्तान इन दिनों हवा में उड़ रहा है। अब वो दिन में भी ऐसे सपने देख रहा जो कभी पूरा नहीं हो सकता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर से कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। इसके लिए वो अब अमेरिका के सामने गिड़गिड़ा रहा है। पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति ट्रंप से कश्मीर मुद्दे का समाधान करने की अपील की है।
पाकिस्तान की अमेरिकी के साथ बढ़ती नजदीकियां आज कल चर्चा में है। व्हाइट हाउस में पाक सेना प्रमुख आसिफ मुनीर के साथ डिनर से लेकर तेल समझौते ट्रंप के कुछ फैसले से पाकिस्तान इन सातवें आसमान में उड़ रहा है। वैसे ट्रंप को तलवे चाटने और जी हुजूरी करने वाले लोग पसंद भी आते हैं और पाकिस्तान को इसमे महारथ हासिल है। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति ट्रंप से कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए हस्तझेप करने की मांग की है।
पीएम शरीफ ने फिर अलापा कश्मीर का राग
डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर की गलबहियों के बीच अब पीएम शहबाज शरीफ की एंट्री हुई है। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संबोधन में उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कही। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। साथ ही इस शांति समझौता के लिए उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से हस्तझेप की अपील की है।
ट्रंप को दिया युद्ध विराम का क्रेडिट
इतना ही नहीं देश के नाम अपने संबोधन में पीएम शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ युद्ध विराम का क्रेडिट राष्ट्रपति ट्रंप को दिया। पहले भी पाकिस्तान इसके लिए ट्रंप को शांति का नोबल पुरस्कार तक देने की बात कह चुकी है। पीएम शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, मैं इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम ने भारत के साथ युद्धविराम समझौते में अहम भूमिका निभाई है।
Advertisement
कश्मीर को लेकर ट्रंप से की ये अपील
पीएम शरीफ ने आगे कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे का भी समाधान करेंगे।उम्मीद है कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों और न्याय के अनुसार इस मुद्दे को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएंगे। भारत के साथ मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाने लगा है और कश्मीर समस्या की समाधान के लिए हस्तझेप की मांग कर रहा है। बता दें कि भारत की तरफ कई मौके पर यह साफ कर दिया है कि यह दो देशों के बीच की समस्या है और किसी तीसरे की हस्तझेप की इसमें जरूरत नहीं है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 11:03 IST