अपडेटेड 13 May 2025 at 23:36 IST

100KM के दायरे में खाली करें लोग... तो क्या पाकिस्तान में परमाणु रेडिएशन हो रहा है, छुपा रही सरकार? सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

क्या पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक हो रहा है और पाक सरकार इसे छुपाने की कोशिश कर रही है? सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा काफी तेज हो गया है।

Kirana Hills, a heavily fortified military zone under Pakistan’s Ministry of Defence, is thought to house reinforced underground tunnels that store components of Pakistan’s nuclear arsenal.
क्या पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक हो रहा है? | Image: X

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर पाक के न्यूक्लियर कमांड सेंटर से लीकेज की बात काफी चर्चा में है। लगातार दावे किए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर कमांड सेंटर परिसर में कुछ लीक हो रहा है। हालांकि, इन अटकलों की पुष्टि करने के लिए कोई भी आधिकारिक दस्तावेज या फिर बयान नहीं हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद से ही ऐसी चर्चाएं लगातार चल रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कहा जा रहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना पाकिस्तान का न्यूक्लियर कमांड सेंटर था। न्यूक्लियर कमांड सेंटर को लेकर ऐसे दावे पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से भी की जा रही है। रिपब्लिक भारत ऐसे किसी भी अफवाहों की पुष्टि नहीं करता है। ना ही इस बात की पुष्टि करता है कि जिन सोशल मीडिया यूजर्स के पोस्ट की तस्वीरें लगाई गई है, वो सत्य है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारत के ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना पाकिस्तान के सरगोधा के पास उनके परमाणु हथियारों का बंकर था। और ऐसे में वहां पर ताबड़तोड़ भूकंप आने की वजह से संभवतः पाकिस्तान के परमाणु शस्त्र नष्ट हो गए। वहीं एक कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि भारत ने रावलपिंडी के पास जो हमला किया था, इससे पाकिस्तान के न्यूक्लियर साइट पर कुछ हुआ जिसकी वजह से किसी तरह के गैस रिसाव होने लगे और फिर पाकिस्तान ने घबराकर सीजफायर के लिए भारत से हमले रोकने के लिए अपील करने लगा। हालांकि, ये सब सिर्फ लोगों के अनुमान हैं। इसे लेकर किसी भी तरह के आधिकारिक बयान नहीं आए।

नूर डाहरी नाम के एक शख्स ने लिखा कि ISI के सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि भारत ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट समेत डॉ एक्यू खान न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर लेबोरेटरी को भी निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। भारत में न्यूक्लियर लीक हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है।

बांग्लादेश के पत्रकार ने परमाणु विस्फोट का किया दावा

बांग्लादेश के एक पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने दावा किया  है कि पाकिस्तान में परमाणु बम विस्फोट हुआ है, जिसके कारण बुखार, खांसी, त्वचा में जलन, सिरदर्द और अन्य अजीबोगरीब बीमारियां हो रही हैं। देश का सैन्य प्रतिष्ठान इस गंभीर मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है। एक अन्य यूजर ने दावा किया है कि पाकिस्तानी मिलिट्री लोगों को तुरंत जगह खाली करने के लिए या फिर रेडिएशिन की वजह से मर जाने के लिए कह रही है।

Advertisement

पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक जवाब

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पल रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के अफसर उमड़ पड़े। ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत ने दिया एक और बड़ा झटका, 24 घंटे में उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 23:30 IST