अपडेटेड 17 January 2024 at 11:14 IST

...और कितनी फजीहत करवाएगा पाकिस्तान? अमेरिका, भारत के बाद ईरान ने भी कर दिया 'सर्जिकल स्ट्राइक'

Pakistan News: पाकिस्तान पर अमेरिका, भारत के बाद ईरान ने भी 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर दी। ऐसे में पूरी दुनिया में उसकी थू-थू हो रही है।

Pakistan iran surgical strike
अमेरिका, भारत के बाद ईरान ने भी कर दिया पाकिस्तान पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' | Image: PTI

Pakistan News: दुनियाभर में पाकिस्तान की फजीहत हो रही है। एक के बाद एक देश उसके घर में घुसकर आतंकियों का खात्मा कर रहे हैं और वो मूक दर्शक बनकर बैठा है। अमेरिका, भारत के बाद अब ईरान ने भी पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया है। आपको बता दें कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मारा था तो वहीं भारत ने भी पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

स्टोरी की खास बातें

  • ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से किए कई हमले
  • दुनियाभर में हो रही पाकिस्तान की फजीहत
  • पाकिस्तान की दिखने लगी है बौखलाहट

अमेरिका ने लादेन को किया था ढेर

जब अमेरिका को लादेन के पाकिस्तान में छिपे होने का पता लगा तो उसने उस आतंकी के खात्मे के लिए ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर शुरू किया। इसके अंतर्गत अमेरिकी सेना की दो दर्जन कमांडो वाली एक टीम एबटाबाद पहुंची। टीम के वहां पहुंचते ही लादेन भागने लगा और जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से उसे ढेर कर दिया। आपको बता दें कि अमेरिका के इस ऑपरेशन का लाइव प्रसारण व्हाइट हाउस में चल रहा था।

भारत ने कई आतंकियों को मार गिराया

उरी हमले के बाद भारत ने एक बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाया और आतंकियों को उन्हीं के ठिकाने में घुसकर चुन-चुनकर मारा। इसके अंतर्गत 25 भारतीय कमांडो की एक टीम POK में आधी रात को घुसी। फिर स्मोक ग्रेनेड फेंकने के बाद नाइट विजन कैमरे के जरिए जवानों ने एक-एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में 38 आतंकियों को मार गिराया गया था।

अब ईरान ने किए ताबड़तोड़ हमले

अब ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इसमें आतंकी संगठन जैश अल अदल से संबंधित दो ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं। ईरानी स्टेट मीडिया के अनुसार, जैश अल अदल के जिन ठिकानों पर ईरान ने हमला किया है, वो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः भाइयों जैसा 'रिश्ता'... फिर दुश्मन कैसे बन गए पाकिस्तान-ईरान? शिया-सुन्नी विवाद से है संबंध!

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 January 2024 at 11:14 IST