अपडेटेड 28 November 2025 at 16:06 IST

इमरान खान का बाल बांका भी हुआ तो इनमें से कोई नहीं बचेगा, बाहर निकल कर पाकिस्तानियों से पूछ लें- बहन अलीमा खान ने दी मुनीर-शहबाज को धमकी

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा ने पाकिस्तान सरकार को साफ-साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उनके भाई का एक बाल भी बांका हुआ तो इनमें से कोई नहीं बचेगा।

 imran khan sister aleema khan threat munir and shahbaz
अलीमा खान ने दी मुनीर-शहबाज को धमकी | Image: X/PTI

पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हलचल तेज हो गई है। अदियाला जेल में उनकी हत्या की अफवाह के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। वहीं, उनकी बहनों ने शहबाज सरकार के नाक में दम कर रखा है। अब पूर्व पीएम की बहन अलीमा खान ने सरकार और जेल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दे डाली है। इधर जेल प्रशासन की ओर से लगातार पूरे मामले पर सफाई आ रही है।

इमरान खान की तीन बहनों ने बीते दिनों आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने भाई इमरान खान से मुलाकात करने की मांग की थी, तो रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर उन पर हमला किया गया। इमरान खान बीते ढाई साल से जेले में हैं। उनके परिवार के सदस्यों को हफ्ते में एक बार उनसे मिलने की इजाजत थी। मगर इमरान की बहन अलीमा जब उनसे मुलाकात करने जेल पहुंची तो उनको मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद से जो बवाल शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इमरान खान की बहन की धमकी

पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की बहन के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर कथित उनकी हत्या की खबर तेजी से फैल रही है। अब इन अफवाहों के बीच उनकी बहन अलीमा खान ने शुक्रवार को सरकार और जेल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी। अलीमा खान ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि 'अगर वे लोग इमरान खान के सिर का एक बाल भी छूने की कोशिश की तो इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे।'

अलीमा खान का शहबाज-मुनीर का संदेश

इमरान खान की बहन अलीमा खान ने अपने बयान में कहा, जेल में इमरान खान के एक बाल को भी अगर नुकसान पहुंचाया तो इनमें से कोई नहीं बचेगा। पाकिस्तानियों से बाहर निकलकर पूछ लें, इनमें से कोई नहीं बचेगा। इधर पूरे विवाद पर अदियाला जेल प्रशासन सफाई दी है कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। जेल अधिकारियों ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

Advertisement

अदियाला जेल के बाहर तनाव 

बता दें कि बुधवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर तनाव बहुत बढ़ गया, जब हजारों PTI सपोर्टर्स और इमरान खान के वफादारों ने जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हालत के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की। इस जबरदस्त भीड़ ने शहबाज शरीफ सरकार को जेल कॉम्प्लेक्स को मजबूत करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स समेत सैकड़ों और सिक्योरिटी वाले तैनात करने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ के बाद पहली बार भारत आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, दौरा कन्फर्म

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 16:06 IST