अपडेटेड 30 April 2025 at 14:35 IST

BIG BREAKING: भारत की ताकत से कांप रहा पाकिस्‍तान, पोस्‍ट से पहले हटाया झंडा; थोड़ी देर बाद फिर लगाया

पहलगाम हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दिए गए थे। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए थे।

pakistan first remove flag from border watch post again host
भारत की ताकत से कांप रहा पाकिस्‍तान, पोस्‍ट से पहले हटाया झंडा; थोड़ी देर बाद फिर लगाया | Image: video grab

पहलगाम हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दिए गए थे। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए थे। करीब 30 मिनट बाद पाकिस्‍तान ने फिर पोस्‍ट पर अपना झंडा लगा दिया है। वहीं पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहली बार सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा। जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाइयों से काफी डरा हुआ है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रही सुरक्षा की कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के साथ बैठक की थी, जिसके बाद पाकिस्तान की नजरें भारतीय कदम पर है। वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने भी भारतीय सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई है।

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान अथॉरिटी ने नहीं खोला इमीग्रेशन गेट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द कर दिया था। इस बीच 29 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़कर पाकिस्तान लौट जाने को कहा गया था। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी अथॉरिटीज द्वारा शरारत करने का मामला सामने आया है। दरअसल भारत की ओर से लौट रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए पाकिस्तान ने देरी से इमीग्रेशन गेट खोले। करीब 2 घंटे तक पाकिस्तान की तरफ इमीग्रेशन गेट नहीं खोल गए।

Advertisement

इस कारण अटारी बॉर्डर पर भारत की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गईं। जम्मू कश्मीर पुलिस जिन पाकिस्तानियों को लेकर आई थी, उनकी बस बैरीकेट के अंदर तो घुस गई, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इमीग्रेशन गेट को देरी से खोला गया। इस कारण अटारी बॉर्ड पर लंबी कतारें लग गईं। जानकारी के मुताबिक, आज पाकिस्तान की तरफ से इमीग्रेशन गेट को करीब 12 बजे खोला गया, जिस कारण लोगों को धूप में घंटों तक इंतजार करना पड़ा। बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें- बहन से थी लविश की दोस्‍ती, नाबालिग भाई ने दोस्‍तों संग मिलकर मारा चाकू; दिल्‍ली में दहला देने वाली वारदात का VIDEO

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 13:59 IST