अपडेटेड 30 April 2025 at 13:14 IST
बहन से थी लविश की दोस्ती, नाबालिग भाई ने दोस्तों संग मिलकर मारा चाकू; दिल्ली में दहला देने वाली वारदात का VIDEO
दिल्ली में दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के बादली थाना इलाके के आरएफसी पिज्जा प्वाइंट के पास एक लड़के पर चाकू से हमला कर दिया गया।
- भारत
- 2 min read
दिल्ली में दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के बादली थाना इलाके के आरएफसी पिज्जा प्वाइंट के पास एक लड़के पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमला करने वाले लड़के नाबालिग हैं। जिस लड़के को चाकू मारा गया है उसकी पहचान लविश के रूप में हुई है। उसके पेट में चाकू लगा है और वो बीएसए अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक एक नाबालिक अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा था और लविश पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घायल लविश आरोपी लड़के की बहन का दोस्त है। लड़की ब्लड सेंटर शालीमार बाग में काम करती है। जिसके दो भाई हैं। दोनों भाई इस दोस्ती के खिलाफ थे और कई बार आरोपी नाबालिग लड़के ने अपनी बहन को लविश से बात न करने की बात की थी। कुछ महीने पहले बड़े भाई ने लविश को अपनी बहन से दूरी बनाने को कहा था। कल उसके छोटे भाई जो 16 साल का है और दिल्ली में 10वीं कक्षा का छात्र है, ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उस चाकू मार दिया। घायल लविश के पेट में चोटें आई हैं। आरोपियों के रूप में 3 नाबालिगों की पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं।
दिल्ली के गुलाबी बाग में भी चाकूबाजी की घटना
दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के गुलाबी बाग थाने के पास दो नाबालिगों ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों नाबालिग मौके से फरार हो गए। दोनों हमलावर महिला शौचालय के बाहर कुछ हरकत कर रहे थे, जब युवकों ने उनका विरोध किया तो दोनों ने युवकों पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए और मौके से पैदल ही फरार हो गए।
Advertisement
जब मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। हालांकि एक घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घायल की पहचान भीपत और नरेश के रूप में हुई है। दोनों दोस्त हैं। भीपत को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है, लेकिन नरेश गंभीर है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 13:14 IST