अपडेटेड 10 April 2025 at 14:14 IST

तहव्वुर राणा भारत के शिकंजे में आया तो थर्र-थर्र कांपने लगा पाकिस्‍तान, शुरू किया पल्ला झाड़ना; जानिए पहला रिएक्शन क्या

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर रहा है कि तहव्वुर राणा ने बीते दो दशक में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है।

Tahawwur Rana
Tahawwur Rana | Image: Republic

साल 2008 में मुंबई को रक्तरंजित करने वाले आतंकवादी तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। भारत आने के बाद तहव्वुर राणा से एनआईए पूछताछ करेगी। मुंबई आतंकी हमले से पहले राणा कहां गया किस किस से मिला इन सभी राज से पर्दा उठेगा। इस बीच पाकिस्‍तान की प्रतिक्रिया आ गई है। पाकिस्‍तान ने तहव्वुर राणा के मामले में दूरी बना ली है।

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर रहा है कि तहव्वुर राणा ने बीते दो दशक में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है। वह स्पष्ट रूप से कनाडा का नागरिक है। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान राणा से अब इसलिए पल्ला झाड़ रहा है क्योंकि वह पाकिस्तानी सेना से जुड़ा हुआ था और अब 2008 मुंबई आतंकी हमले की साजिश में वह पाकिस्तान की प्रत्यक्ष भूमिका पर कुछ खुलासा कर सकता है।

एनआईए के 7 अधिकारी स्‍पेशल विमान से राणा को ला रहे वापस

आतंकी तहव्वुर राणा थोड़े ही समय में दिल्ली पहुंचने वाला है। एनआईए के 7 अधिकारी एयर इंडिया के विशेष विमान से राणा को अमेरिका से प्रत्यापित कर भारत ला रहे हैं। भारत आने के बाद एनआईए राणा को गिरफ्तार करेगी और फिर मेडिकल के बाद कोर्ट में उसकी पेशी होगी। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राणा को तिहाड़ जेल के हाई सिक्‍योरिट सेल में रखा जाएगा।

Advertisement

आपको बता दें कि तहव्वुर राणा पर कई संगीन धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आपराधिक साजिश, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, हत्या, जालसाजी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम शामिल हैं। हालांकि, मुंबई पुलिस को अभी तक उसके शहर में स्थानांतरण के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत ने फिर किया कांड! सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को हड़काया, बोला- 20 साल तेरे संग रह ली, अब वो सिर्फ मेरी
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 14:14 IST