अपडेटेड 10 April 2025 at 12:02 IST

मोहब्बत ने फिर किया कांड! सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को हड़काया, बोला- 20 साल तेरे संग रह ली, अब वो सिर्फ मेरी

यूपी के अलीगढ़ में मोहब्बत ने फिर बड़ा कांड कर दिया है। कांड भी ऐसा कि सुर्खियों में छा गया। शादी से 8 दिन पहले होने वाला दूल्‍हा अपनी सास को लेकर फरार हो गया।

Follow : Google News Icon  
Aligarh mother in law fell madly in love with damad
मोहब्बत ने फिर किया कांड! सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को हड़काया, बोला- 20 साल तेरे संग रह ली, अब वो सिर्फ मेरी | Image: Republic

UP News: यूपी के अलीगढ़ में मोहब्बत ने फिर बड़ा कांड कर दिया है। कांड भी ऐसा कि सुर्खियों में छा गया। शादी से 8 दिन पहले होने वाला दूल्‍हा अपनी सास को लेकर फरार हो गया। सास भी बेटी को देने के लिए रखे गहने और लाखों का कैश लेकर होने वाले दामाद के साथ नौ दो ग्यारह हो गई। अब दामाद ने ससुर को फोन कर हड़काया है। ससुर जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि होने वाले दामाद राहुल को बार-बार फोन करने पर पहले तो वो इधर उधर की बात करता रहा। बार-बार कहता रहा कि तुम्‍हारी पत्‍नी मेरे साथ नहीं है। लेकिन लगातार कॉल करने पर उसने ह‍ड़काते हुए कहा कि हां तुम्‍हारी पत्‍नी मेरे साथ है। तुम उसे साथ 20 साल रह लिए अब भूल जाओ। वो सिर्फ मेरी है।

पुलिस अब लोकेशन ट्रेस कर दोनों की तलाश में लगी है। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ के रहने वाले जितेंद्र कुमार बाहर रहकर अपना कार्य करते हैं। गांव में उन की पत्नी अपना देवी परिवार को संभालती हैं। जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के रहने वाले राहुल के साथ तय की थी। शादी 16 अप्रैल को होनी थी और दो तारीख को परिवार ने पीली चिट्ठी भी भेज दी थी। उधर शादी जब से तय हुई तब से होने वाला दामाद राहुल अपनी सास अपना देवी से फोन पर लंबी-लंबी बातें किया करता था।

धीरे-धीरे सास-दामाद का प्‍यार चढ़ा परवान और...

जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था। बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था। दरअसल जब शिवानी और राहुल का रिश्ता हुआ तब शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया।

Advertisement

ये ही स्मार्टफोन सास और होने वाले दामाद के बीच रिश्तों की वजह बन गया। राहुल शिवानी की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास से बात करने लगा। सास को भी अपने होने वाले दामाद राहुल की बातें अच्छी लगने लगीं और दोनों के बीच घंटों-घंटों बातों का सिलसिला शुरू हो गया। तब तक बेटी और महिला के पति ने इन सभी बातों पर गौर नहीं किया। मगर राहुल और महिला के बीच रिश्तों की नींव पड़ चुकी थी।

शिवानी की शादी में 8 दिन ही बचे थे। उसके पिता यानी जितेंद्र भी बेटी की शादी के लिए घर आ गए थे। पूरा परिवार शादी की तैयारियां कर रहा था। मगर बीते रविवार शिवानी की मां किसी काम का बहाना बनाकर घर से बाहर निकली। फिर वह घर वापस नहीं आई। परिजन महिला को खोजते रहे। मगर उसका कुछ पता नहीं चला। फिर महिला के परिजनों को खबर मिली की उनका होने वाला दामाद राहुल भी अपने घर से गायब है। फिर जो सच्चाई सामने आई, उसे जानकर पूरा परिवार हिल गया।

Advertisement

पता चला कि होने वाला दामाद राहुल ही अपनी होने वाली सास को भगा ले गया। फिर ये भी पता चला कि महिला भी बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवर और 3 लाख 50 हजार रुपये लेकर गायब हुई है। बेटी का कहना है कि उसकी मां ने घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े हैं। घर में रखी एक-एक पाई लेकर राहुल के साथ चली गई हैं।

इसे भी पढ़ें- UP: नंबर का लालच देकर मैनुद्दीन अंसारी करता था यौन शोषण, सिर्फ हिंदू लड़कियां थीं टारगेट; 'गंदे काम' का VIDEO आने पर गिरफ्तार
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 12:02 IST