अपडेटेड 5 August 2024 at 20:34 IST

Sheikh Hasina: हिंसा की आग में जल रहा बांग्लादेश, पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स गदगद, लिखा- चीयर्स टू...

पाकिस्तान के पत्रकार वजाहत काजमी ने कहा है कि जहां एक ओर बांग्लादेश जश्न मना रहा है, तो वहीं भारत में शेख हसीना के सत्ता से हटने पर शोक मनाया जा रहा है।

pakistan on bangladesh unrest
हिंसा की आग में जल रहा बांग्लादेश | Image: PTI

Pakistan on Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान काफी खुश हैं। एक ओर बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है, तो दूसरी तरफ शेख हसीना के इस्तीफे पर पाकिस्तान जश्न मना रहा है। इस दौरान वह पूरे मामले में भारत को घसीटते हुए भी नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान की कई दिग्गज हस्तियों ने बांग्लादेश में घटे घटनाक्रम पर खुशी जाहिर की। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने वीडियो जारी की।

‘हसीना के इस्तीफे से पाकिस्तान और इंडिया परेशान’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की जनता को बधाई। शेख हसीना बांग्लादेश से भाग गई और भारत पहुंच चुकी हैं या पहुंचने वाली हैं। प्रधानमंत्री मोदी और इंडिया बहुत परेशान होगा। बीते दिनों यह भी कहा गया था कि बांग्लादेश में जो हो रहा है पाकिस्तान का उसमें हाथ है। बांग्लादेश की विपक्षी पार्टियों का पाकिस्तान साथ देता है। मेरा कहना है कि जब तक जनता आपके साथ न हो, किसी का भी सपोर्ट काम नहीं आता।

उन्होंने यह भी कहा कि एक महीने पहले ही शेख हसीना इस्तीफा दे देती तो 300 छात्रों की जान बच जाती। आगे अब्दुल बासित ने इस मामले में शेख हसीना ने बांग्लादेश को भारत का सैटेलाइट देश बनाकर छोड़ दिया था। वह भारत के हाथों में खेलती रहीं। पाकिस्तान जब उनके आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाने लगा तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Advertisement

‘बांग्लादेश मना रहा जश्न, भारत में…’

पाकिस्तान के पत्रकार वजाहत काजमी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि जहां एक ओर बांग्लादेश जश्न मना रहा है, तो वहीं भारत में शेख हसीना के सत्ता से हटने पर शोक मनाया जा रहा है। क्योंकि उनकी एजेंट और एसेट शेख हसीना को सिंहासन से हटा दिया गया। बांग्लादेश के बहादुर लोगों के लिए नई शुरुआत की बहुत-बहुत बधाई।

पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा ने एक्स पर लिखा है कि शेख हसीना ने बेहद खराब तरह से अपने राजनीतिक पारी का अंत किया, क्योंकि वो एक निरंकुश नेता बन गई थीं।

Advertisement

बांग्लादेश में बेकाबू हुए हालात

बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण खत्म करने को लेकर बीते दिनों बवाल मचा है। कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने सोमवार (5 अगस्त) को ढाका के लिए मार्च शुरू किया और देखते-देखते ही हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो शेख हसीना वहीं मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया।

शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत पहुंच गई हैं। हिंडन एयरबेस पर उनका विमान लैंड हुआ है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं मोहम्मद यूनुस, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 20:34 IST