अपडेटेड 5 August 2024 at 18:23 IST

बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं मोहम्मद यूनुस, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना ने कहा है कि यहां अंतरिम सरकार बनाने जा रही है। मोहम्मद युनुस देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

muhammad yunus bangladesh
मोहम्मद युनूस बन सकते हैं प्रधानमंत्री | Image: AP

Bangladesh News: बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच नए प्रधानमंत्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मो. यूनुस बांग्लादेश के पीएम बन सकते हैं।

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना प्रमुख की ओर से एक कॉन्फ्रेंस कर अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया गया। इस बीच ये खबर आ रही है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

सेना प्रमुख की अपील

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सेना ने वहां मोर्चा संभाल लिया। बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बांग्लादेश आर्मी चीफ वाकर उज जमान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी हालातों को ठीक करने के लिए सेना का सहयोग करें। प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा। हिंसा से देश का नुकसान हो रहा है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनेगी। शांति व्यवस्था बहाल करेंगे, सेना पर भरोसा रखें। लोग कानून को अपने  हाथ पर न लें।

शेख हसीना ने छोड़ा देश

बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण खत्म करने को लेकर बीते दिनों बवाल मचा है। कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने सोमवार (5 अगस्त) को ढाका के लिए मार्च शुरू किया और देखते-देखते ही हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो शेख हसीना वहीं मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया। 

Advertisement

गाजियाबाद में हुई विमान की लैंडिंग 

शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत पहुंच गई हैं। हिंडन एयरबेस पर उनका विमान लैंड हुआ है। इससे पहले दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। शेख हसीना के विमान की रिफ्यूलिंग होगी और रिफ्यूलिंग के बाद हसीना का विमान फिर से उड़ान भरेगा। शेख हसीना ने भारत से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी; शेख हसीना की तस्वीर तो हटाया, VIDEO 
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 17:41 IST