अपडेटेड 9 February 2024 at 17:30 IST
Pakistan Elections: इमरान खान की पार्टी ने किया बंपर जीत का दावा, कहा- 'हार स्वीकार करें नवाज शरीफ'
Pakistan Elections: इमरान खान की पार्टी PTI ने आम चुनाव में बंपर जीत का दावा किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan Elections: इमरान खान की पार्टी PTI ने आम चुनाव में बंपर जीत का दावा किया है। इसके साथ ही PTI ने नवाज शरीफ से भी हार स्वीकार करने का आह्वान किया है। वहीं, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शुक्रवार, 9 फरवरी को आरोप लगाया कि नतीजों में हेरफेर करने के लिए नतीजों में देरी की जा रही है।
आपको बता दें कि अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, PTI समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार ने 57 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर ली है। नवाज शरीफ की पार्टी 43 सीटों पर जीत रही है तो वहीं आसिफ अली जरदारी की पार्टी PPP 37, अल्ताफ हुसैन की पार्टी MQM 4, मौलाना फजल उर रहमान की पार्टी JUI ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। बता दें कि ये आंकड़े 143 सीटों के नतीजे हैं। अभी 122 सीटों के लिए परिणाम आना बाकी है।
चुनाव के नतीजे कुछ घंटे में हो सकते हैं जारी
पाकिस्तान में 8 फरवरी को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था। करीब 12 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं के इसमें हिस्सा लेने लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। मतदान का समय समाप्त हो गया लेकिन मतदान केंद्र परिसर के अंदर मौजूद मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई। मतदान संपन्न होने पर एक घंटे की पाबंदी की अनिवार्य समयसीमा के बाद मतगणना शुरू होने के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों से नतीजे आने शुरू हो गए। लेकिन किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण नतीजा आने में अभी कुछ घंटे लग सकते हैं।
Result: 143/122 (Declared/awaited)
Advertisement
- निर्दलीय (PTI समर्थक): 57
- PML-N: 43
- PPP: 37
- PML: 1
- BNP: 1
- MQM-P: 4
- JUI-Pakistan: 1
नवाज शरीफ ने भी किया जीत का दावा
रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नजरें जमाए तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (74) ने विश्वास जताया है कि उनकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी आम चुनाव में जीत हासिल करेगी।
(इनपुटः PTI)
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 17:30 IST