अपडेटेड 9 May 2025 at 20:26 IST

भारत के ड्रोन हमले को पाकिस्तान क्यों नहीं कर पाया इंटरसेप्ट? रक्षा मंत्री का बचकाना जवाब- लोकेशन डिटेक्ट हो जाता इसलिए...

पाकिस्तान बार-बार अपनी फजीहत खुद ही कराता रहता है। हाल ही में भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में दागे गए ड्रोन को लेकर सवाल किया गया तो रक्षा मंत्री ने बचकाना जवाब दिया।

Pakistan’s Defense Minister, Khwaja Asif
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बचकाने जवाब ने फिर कराई पाकिस्तान की फजीहत। | Image: X

पाकिस्तान इस समय लगातार शर्मनाक हार से जूझ रहा है। वहीं पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने देश को शर्मिंदगी महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पाक के रक्षा मंत्री आसिफ  से जब पूछा गया कि भारत की ओर से दागे गए जवाबी ड्रोन को वो रोक क्यों नीं पाए? इसपर उनका जो जवाब था, उसे सुनकर आपको हंसी आएगी। पाक रक्षा मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान ने भारतीय ड्रोन को रोकने से परहेज किया ताकि उसकी लोकेशन का खुलासा न हो। ख्वाजा आसिफ के इस बयान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है।

सोल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें रक्षा मंत्री ने तकनीकी ज्ञान की कमी या घटना की उचित समझ की कमी को स्वीकार किया। सैन्य रणनीति की ठोस समझ के बिना भी, ड्रोन को रोकने में पाकिस्तान की विफलता को बिना सिर पैर की बातों से पाक रक्षा मंत्री जायज ठहरा रहे हैं। रक्षा मंत्री के इस बयान ने पाक की शर्मिंदगी को और बढ़ा दी है।

यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें यूजर्स मंत्री के तर्क और विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब ख्वाजा आसिफ ने इस तरह की टिप्पणी की है। हाल ही में, पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के झूठे दावों को सही ठहराने के लिए उन्होंने जो तर्क दिया था, उससे पूरे पाकिस्तान की फजीहत हुई थी।

पाक के रक्षा मंत्री ने पहले भी कराई फजीहत

पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिकी न्यूज आउटलेट CNN को दिए एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया का हवाला दिया कि पाकिस्तान ने राफेल सहित पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। 

Advertisement

सोशल मीडिया के हवाले से रक्षा मंत्री का झूठा दावा

जब सीएनएन ने रक्षा मंत्री से उनके दावों के समर्थन में ठोस सबूत मांगे, तो आसिफ ने जवाब दिया, "यह सब सोशल मीडिया पर है, और भारतीय सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं। विमानों का मलबा उनके हिस्से में गिरा। यह सब भारतीय मीडिया में है।" सीएनएन की एंकर ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कहा, "आप रक्षा मंत्री हैं, सर। आज आपसे बात करने का कारण, सर, सोशल मीडिया पर मौजूद सामग्री के बारे में बात करना नहीं है। मुझे खेद है।"

जब उनसे और अधिक जानकारी मांगी गई, जैसे कि विमानों को कैसे गिराया गया या कौन से डिवाइस का इस्तेमाल किया गया - तो रक्षा मंत्री आसिफ कथित रूप से शामिल विमान की पहचान करने में असफल रहे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक किए कई हमले, भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए नागरिक विमानों को बनाया ढाल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 20:26 IST