अपडेटेड 7 October 2024 at 09:38 IST
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट के बाहर विस्फोट, 3 विदेशी नागरिकों की मौत
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना भीषण था कि इसकी चपेट में आने से 3 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर बम धमाके से दहल उठा है। कराची एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। बम धमाके की चपेट में आने से तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है,जबकि 17 अन्य घायल हो गए।
दक्षिणी पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर रविवार रात को एक भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट चीन नागरिकों को निशाना बनाया गया था। विस्फोट की चपेट में में आने से 3 चीनी कामगारों की मौत हो गई,जबकि 8 चीनी नागरिक घायल हो गए। धमाका के चपेट में एयरपोर्ट के बाहर खड़ी कई गाड़ियां भी आ गई।
जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास धमाका
पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए भीषण विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। विस्फोट में कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई।
Advertisement
टैंकर में विस्फोट से दहला पाकिस्तान
पुलिस बम धमाके की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के सबसे बड़े हवाई अड्डे के पास एक टैंकर में विस्फोट हुआ। घटना के वीडियो में कारों में आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। धमाके बाद अफरातफरी मच गई। भारी संख्या में पुलिस को एयरपोर्ट के बाहर तैनात किया गया है।
चीनी नागरिकों को बनाया निशाना
वहीं, चीनी दूतावास के एक बयान में कहा गया है कि पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे एक काफिले पर रात 11 बजे के आसपास हमला किया गया, जिसमें 3 चीनी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। इसमें कहा गया है कि कुछ पाकिस्तानी हताहत भी हुए हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 October 2024 at 07:42 IST