अपडेटेड 7 October 2024 at 08:54 IST

16 लाख की भीड़, भयंकर गर्मी और बदइंतजामी... चेन्नई एयर शो हादसे में हुई मौतों का जिम्मेदार कौन?

भीड़ के बीच मरीना बीच पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई थीं। घंटों तक लोग वहां बिना प्यासे बैठे रहे। इस दौरान कई लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हुए।

Follow : Google News Icon  
Chennai IAF Air Show Tragedy
चेन्नई एयर शो हादसा | Image: PTI

Chennai Air Show Incident: चेन्नई में रविवार (6 अक्टूबर) को भारतीय वायुसेना के एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां गर्मी-हिड्राइडेशन और अव्यवस्थाओं ने छह लोगों की जान ले ली, जबकि बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। हादसे के बाद तमिलनाडु सरकार और स्थानीय प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है।

मामले को लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए BJP और AIADMK द्रमुक सरकार पर हमलावर हो गई है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम के इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है।

एयर शो को लेकर लोगों में उत्साह

दरअसल, भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर चेन्नई के मरीना तट पर एयर शो का आयोजन किया गया। एयर शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह था और इसे देखने के लिए वहां लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। एयर शो का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाना था, लेकिन इसे देखने के लिए 8 बजे ही भीड़ जुटना शुरू हो गई।

क्यों जुटी 16 लाख की भीड़? 

रिपोर्ट्स बता रही हैं कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने के लिए यहां 16 लाख की लोगों के इकट्ठा होने का लक्ष्य रखा गया था। इस दौरान एयर शो में 15 लाख से ज्यादा लोग तो पहुंच ही गए थे। मरीना बीच के पास मेट्रो और रेलवे स्टेशन पर भी हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। हाल ये था कि लोगों को इस दौरान प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थीं।

Advertisement

हादसा कैसे हुआ? 

वहां मौजूद लोगों के अनुसार इतनी भीड़ के बीच मरीना बीच पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई थीं। घंटों तक लोग वहां बिना प्यासे बैठे रहे। जैसे ही एक बजे एयर शो खत्म हुआ, एक साथ बड़ी संख्या में लोग वहां से निकले पड़े, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की भी समस्या हो गई। कई लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हुए और कुछ लोगों को सांस लेने के लिए सड़क के किनारे बैठना पड़ा। इस दौरान गर्मी से बिलख रहे लोगों को स्थानीय लोगों ने पीने का पानी उपलब्ध कराया।

भारी भीड़ की वजह से रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के हालात भी बन गए। यहां ट्रैफिक पुलिस और अन्य अधिकारियों के बीच खराब कॉर्डिनेशन की भी बात सामने आ रही है, जिसके चलते लाखों की संख्या में लोग फंस गए। भीषण गर्मी, डिहाईड्रेशन, अव्यवस्थाओं के चलते 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 200 से ज्यादा लोग बेहोश हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

सवालों के घेरे में DMK सरकार

DMK सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। इस घटना को लेकर AIADMK नेता कोवई सत्यन ने स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम के इस्तीफे की मांग की है। सत्यन ने DMK सरकार की ‘पूरी तरह से कुप्रबंधन’ का आरोप लगाया। उन्होंने DMK को घेरते हुए कहा, ‘जब आपके पास एक अक्षम व्यक्ति मुख्यमंत्री होता है, तो उनके मंत्रियों की परिषद भी अक्षम ही होगी।' उन्होंने कहा कि एमके स्टालिन और उनका परिवार एयर-कंडीशन में बैठकर इस एयर शो का आनंद ले रहा था। वहीं, लोगों को इसे देखने के लिए 5-10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

इसके अलावा BJP प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए इसके लिए DMK को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस घटना एकमात्र कारण यही है कि सरकार ने IAF एयर शो देखने आए लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं और पर्याप्त परिवहन व्यवस्था प्रदान किए बिना जनता की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा। CM स्टालिन ने कार्यक्रम के लिए उतनी भी व्यवस्था नहीं कि जितनी वो अपने प्रचार के लिए करते हैं। यह उनके प्रशासन की पूरी तरह विफलता को दिखाता है। 

यह भी पढ़ें: बम धमाके से दहला पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट के बाहर विस्फोट, 3 विदेशी नागरिकों की मौत
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 08:50 IST