अपडेटेड 12 March 2025 at 15:21 IST

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे... ट्रेन हाईजैक की भनक न लगी और ऑपरेशन में भी अबतक फेल तो पाकिस्तान ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ के सलाहकार ने आरोप लगाए कि हमले के पीछे भारत का हाथ हैं। उन्होंने कहा है कि भारत, अफगानिस्तान के अंदर से इन्हें ऑपरेट कर रहा है।

pakistan train hijack
pakistan train hijack | Image: PTI

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलूच के लड़ाकों ने शहबाज शरीफ सरकार के नाक में दम कर दिया। मंगलवार (11 मार्च) बलूच लिबरेशन आर्मी ने बहुत बड़ी घटना को अंजाम देते हुए ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया। पाकिस्तानी सेना अबतक सभी बंधकों को छुड़ा नहीं पाई है। इन सबके बाद भी पाकिस्तान अपनी पुरानी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। उसने ट्रेन हाईजैक को लेकर 'भारत, भारत' का रोना शुरू कर दिया है।

BLA ने जिस जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया, उसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसमें पाकिस्तानी सेना के अफसर और जवान भी शामिल थे। बीएलए ने 214 यात्रियों को बंधक बनाया, जिनमें से अबतक 155 को छुड़ाने का दावा किया गया है।

पाकिस्तान ने भारत पर फोड़ना चाहा ठीकरा

ट्रेन हाईजैक को 24 घंटे के करीब हो गए। पाकिस्तान को अबतक सभी बंधकों को रिहा कराने में कामयाबी तो हाथ लगी नहीं। इस बीच हर बार की तरह पड़ोसी मुल्क भारत पर अनर्गल आरोप लगाने लगा।

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने आरोप लगाए कि हमले के पीछे भारत का हाथ हैं।  डॉन न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत, अफगानिस्तान के अंदर से इन्हें ऑपरेट कर रहा है।

Advertisement

बातचीत के दौरान जब एंकर ने उनसे सवाल किया कि क्या अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) से बलूचों को मदद मिल रही है, आपस में क्या इनके संबंध हैं? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये इंडिया कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं और इन लोगों को अफगानिस्तान में सेफ हेवेन मिला हुआ है।

TTP और BLA का भारत कर रहा समर्थन

राणा सनाउल्लाह ने कहा कि अफगान में बैठकर यह लोग हर तरह की प्लानिंग करते हैं। ये कोई सियासी मसला या एजेंडा नहीं है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हां, भारत दोनों (TTP और BLA) का समर्थन कर रहा है। इनके पास अफगानिस्तान सुरक्षित ठिकाना है। अफगानिस्तान में घात लगाने की सुविधा होने की वजह से वहां ऑपरेशन बढ़ गए हैं। तालिबान के सत्ता में आने से पहले ऐसा नहीं था। हमने अफगानिस्तान से सरकार के स्तर पर कहा है कि यह सबकुछ वो बंद करे, नहीं तो हम वहां आकर उनको निशाना बनाएंगे।

Advertisement

ये वही पाकिस्तान है जो हमेशा से भारत के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल करता आया है। पाक ने अपने देश में आतंकियों को पाला-पोसा, उन्हें हर तरह की मदद की, दर्जनों आतंकी संगठन बनाए। वहीं, पाकिस्तान अब भारत पर ऐसे अनर्गल आरोप लगा रहा है।

कैसे पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन?

अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी सशस्त्र हमलावरों ने मंगलवार की दोपहर को बोलान क्षेत्र में पीरू कुनरी और गुदलार के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में उसे रोक लिया। ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए) ने बाद में इस हमले की जिम्मेदारी ली।

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन को हाईजैक किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकवादियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान 37 यात्री घायल हो गए और उन्हें चिकित्सकीय उपचार मुहैया कराया गया है। वहीं पाकिस्‍तानी आर्मी के 30 जवानों की भी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: सिर्फ इस VIP को बचाने में लगी पूरी पाकिस्‍तानी आर्मी, BLA ने जारी की लिस्‍ट; हो रही खूब किरकिरी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 14:56 IST