अपडेटेड 29 April 2024 at 23:15 IST

पाकिस्तानी संसद में ही खुल गई PAK के 'कटोरेभर' की औकात, मौलाना बोले- 'हम भीख मांग रहे और भारत...'

Pakistan News: पाकिस्तान संसद से जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान का एक वीडियो सामने आया है।

Pakistan News: पाकिस्तान संसद से जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पाकिस्तान की औकात दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। मौलाना फजलुर रहमान ने आजादी के समय से लेकर अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े अंतर को भी उजागर किया है।

पाकिस्तान संसद में पाकिस्तान की फजीहत

इस वायरल वीडियो में मौलाना फजलुर रहमान ये बोलते हुए दिख रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान एक साथ 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। आजादी एक साथ मिली, लेकिन आज हिंदुस्तान दुनिया की सुपर पावर बनने के ख्वाब देख रहा है जबकि पाकिस्तान दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहा है। कौन जिम्मेदार है इसका? घूमकर बात सियासत पर ही आएगी। दीवार के पीछे जो हमें कंट्रोल करती है, फैसले तो वो करते हैं और मुंह हमारा काला होता है। गालियां हमें पड़ती हैं। ये कौन सी सियासत है। हम इस मुल्क को कहां ले आए हैं।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गेहूं संकट

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने गेहूं खरीद संकट के बीच सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया और लाहौर में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब प्रांत में गेहूं की बंपर पैदावार के बाद, किसान शिकायत कर रहे हैं कि सूबे की मरयम नवाज़ सरकार गेहूं नहीं खरीद रही है और आटा मिलें उनकी फसलों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दरों की पेशकश कर रही हैं।

‘किसान इतेहाद’ के प्रवक्ता मियां उमेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ सोमवार को जब बड़ी संख्या में किसान धरना देने के लिए लाहौर में पंजाब विधानसभा की ओर जा रहे थे, तो पुलिस कर्मियों ने जीपीओ चौक, माल रोड पर उन पर हमला कर दिया और 200 से अधिक किसानों को गिरफ्तार कर लिया।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस ने लाहौर में उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया। गिरफ्तार किसानों में किसान बोर्ड पंजाब (केबीपी) के अध्यक्ष मियां अब्द-उर-रशीद भी शामिल हैं। वहीं, पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा कि एक राजनीतिक दल (इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) किसानों के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ''हम इस मुद्दे पर किसी को राजनीति नहीं करने देंगे और किसानों के हितों की रक्षा नहीं करेंगे।''

(PTI इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कोराना वैक्सीन कोविशील्ड से हो सकते हैं दुर्लभ साइड इफेक्ट्स, पहली बार कंपनी ने खुद कबूला

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 23:09 IST