अपडेटेड 16 September 2025 at 13:28 IST
Operation Sindoor: भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के उड़ गये थे चीथड़े, JeM कमांडर ने चीख-चीखकर किया कबूल- VIDEO
जैश ए मोहम्मद के कमांडर मसूर इलियास कश्मीरी ने इस बात को मान लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
जैश ए मोहम्मद के कमांडर मसूर इलियास कश्मीरी ने इस बात को मान लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया। हालांकि भारत की तरफ से 6-7 मई की रात जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया उसी वक्त इस बात का दावा कर दिया गया था। जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने कहा कि बहावलपुर के आतंकी अड्डे पर जब भारत ने हमला किया तो आतंकी मसूद अजहर का परिवार टुकड़ों-टुकड़ों में तक्सीम हो गया, रेजा-रेजा हो गया।
आपको बता दें कि भारत ने जिन आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, उनमें बहावलपुर, कोटली और मुरीदके जैसे कुख्यात आतंकी गढ़ शामिल थे। ये लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे संगठनों के गढ़ माने जाते हैं। पाकिस्तान ने भी मान लिया कि नौ ठिकाने तबाह हुए हैं, जिनमें बहावलपुर में जेईएम का मुख्यालय भी शामिल था।
बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय
बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित शहर है। यहां मरकज सुब्हान अल्लाह नाम की एक जगह पर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय है। यह ऑपरेशन सिंदूर का सबसे प्रमुख और घातक हमला था जो पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भारतीय सेना ने ऑपरेशन के तहत जैश के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। इस हमले में आतंकियों का ये पूरा अड्डा तबाह हो गया। जैश के इसी अड्डे में आतंकी मसूद अजहर का परिवार रहता था। सैटेलाइट इमेज से मिली तस्वीरें बताती है कि भारत के हमले में मरकज सुब्हान अल्लाह मलबे में तब्दील हो गया।
मसूद इलियास कश्मीरी ने क्या कहा
जेईएम कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहता दिखाई दे रहा है कि भारतीय सेना ने बहावलपुर में उनके ठिकाने पर हमला कर मसूद अजहर के परिवार को "टुकड़े-टुकड़े कर दिया"। वो उर्दू में कह रहा है कि "दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़ते-लड़ते हमने सब कुछ कुर्बान किया। 7 मई को बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर का परिवार भारतीय सेना ने तबाह कर दिया।" उसके इस बयान से ये भी साफ होता है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है, जिसके सबूत हमेशा से भारत देता आया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 13:26 IST